बिहार विधानसभा में सोमवार को बोलते हुए तेजस्वी यादव ने सरकार पर जोरदार निशाना साधा. अपने भाषण में वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से ज्यादा बीजेपी और उनके नेताओं पर हमलावर दिखे. इस दौरान उन्होंने राज्य की अर्थव्यवस्था को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने कहा कि आज बिहार देश के उन राज्यों में शामिल है जो सबसे ज्यादा कर्ज लेता है. बिहार के ऊपर फिलहाल 3 लाख 19 हजार 618 करोड़ रुपये का कर्ज है. सरकार की गलत नीतियों की वजह से बिहार के हर व्यक्ति पर 25 हजार का कर्जा है. तेजस्वी के इस बयान के बाद से अब बिहार में राजनीतिक बवाल मचना तय है.

अपराधियों की जाति गिन रहे डिप्टी सीएम : तेजस्वी यादव
तेजस्वी यादव ने डिप्टी सीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि पिता और बेटी के रिश्ते पर भी असभ्य बयान दे चुके हैं. हमारी बहन ने पिता लालू यादव को किडनी दी थी. उस पर उन्होंने कहा था, कि टिकट के लिए उन्होंने किडनी दी. ऐसी छोटी सोच पर क्या कह सकते हैं. तेजस्वी ने आरोप लगाया कि अब अपराधियों की भी जाति गिनी जा रही है. जबकि अपराधियों का कोई जाति-धर्म नहीं होता. लेकिन एक विशेष जाति से अपराधियों को जोड़ा जा रहा है. इतना ही जाति ढूंढने का शौक है, जो डीजीपी को आदेश दें कि अपराधियों की भी जाति का ब्यौरा दिया जाए.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
PM मोदी को सत्तू घोल के पिलाएंगे : तेजस्वी
विधानसभा में बोलते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि अब तो चुनाव आने वाला है. प्रधानमंत्री जी बिहार आएंगे और लिट्टी चोखा खाएंगे. प्रधानमंत्री जी बिहार आये हम उनका स्वागत करेंगे. लालू जी प्रधानमंत्री जी को सत्तू सान करके देंगे खाने के लिए. इस दौरान तेजस्वी ने ये भी दावा किया कि साल के आखिरी में होने वाले चुनाव के बाद सबको ज्ञान आ जायेगा.