25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

‍Bihar: मुजफ्फरपुर में राजधानी एक्सप्रेस से मिला 3.50 करोड़ का सोना व अफीम, आरपीआफ और डीआरआइ ने की छापेमारी

‍Bihar: राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) की पटना और मुजफ्फरपुर आरपीएफ की टीम ने जंक्शन के प्लेटफॉर्म दो पर डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के सेकेंड एसी के कोच में छापेमारी की.

‍Bihar: राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) की पटना और मुजफ्फरपुर आरपीएफ की टीम ने जंक्शन के प्लेटफॉर्म दो पर डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस के सेकेंड एसी के कोच में छापेमारी की. इस दौरान ए टू के बर्थ 47, कोच संख्या ए फोर के बर्थ संख्या 37 व 38 पर सवार यात्री के पास से दो सूटकेस में छिपाकर रखी गयी अफीम और एक किलो सोना बरामद किया. साथ ही तीन कैरियर को ट्रेन से ही गिरफ्तार किया गया है. डीआरआइ की टीम अफीम, गोल्ड और तीनों को तस्कर को लेकर मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर स्थित क्षेत्रीय कार्यालय लेकर पहुंची. फिलहाल मामले में पूछताछ की जा रही है. जब्त सोना व अफीम की कीमत साढ़े तीन करोड़ आंकी गयी है.

राजस्थान के रहने वाले हैं तस्कर

डीआरआइ के हत्थे चढ़े कोच संख्या ए टू के बर्थ संख्या 47 से उतारे गए व्यक्ति के पास से एक किलो सोने के बिस्कुट एवं कोच संख्या ए फोर बर्थ संख्या 37 व 38 से उतारे गये दो व्यक्तियों के कब्जे से प्राप्त दो ट्रॉली बैग एवं एक पिट्ठू बैग से लगभग 65 किलो अफीम बरामद किया. कोच संख्या ए टू के बर्थ संख्या 47 से उतारे गये व्यक्ति राधेश्याम राजस्थान के बीकानेर तथा कोच संख्या ए चार के बर्थ संख्या 37 व 38 क्रमश: उतारे गए व्यक्तियों ने अपना नाम सुभाष और प्रेम प्रकाश बताया. यह राजस्थान के जोधपुर के रहने वाला है.

Also Read: बिहार विधानसभा में मुजफ्फरपुर हत्याकांड को लेकर हुआ हंगामा, विपक्ष ने वेल में चलायी समानांतर सदन की कार्यवाही
म्यांमार व दुबई का है जब्त सोना

पूछताछ में तस्करों ने बताया कि वे लोग गुवाहाटी में सोना लेकर ट्रेन में चढ़े थे. नयी दिल्ली पहुंचने के बाद धौला कुआं से बस से राजस्थान के जयपुर जाते. जहां एक मोबाइल नंबर पर संपर्क कर डिलीवरी देनी थी. इसे लेकर उनलोगों को मोटी कमीशन मिलने का सौदा हुआ था. बताया जाता है कि गोल्ड दुबई और म्यांमार का बताया गया है. छापेमारी टीम में आरपीएफ इंस्पेक्टर पीएस दूबे, दारोगा गोकुलेश पाठक, एएसआई राम बदन यादव, हेड कॉन्स्टेबल सुभाष पांडेय, सीटी प्रकाश कुमार थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें