Tourist Places In Bihar: पूरे देश में अब गर्मी की छुट्टी शुरू हो गई है. ऐसे में अब सभी लोग देश के विभिन्न पर्यटक स्थलों पर अपने परिवार और बच्चों के साथ घूमने जाने का प्लान बनाएंगे. अगर आप बिहार के रहने वाले हैं और बिहार से बाहर जाने की सोच रहे हैं, तो पहले बिहार की इन 5 खूबसूरत और बजट-फ्रेंडली जगहों पर जरूर नजर डालें. ये सभी स्थल न केवल खूबसूरत हैं बल्कि परिवार संग घूमने के लिए सुरक्षित, किफायती और यादगार अनुभवों से भरपूर हैं.
ग्लास ब्रिज, राजगीर
राजगीर में ग्लास ब्रिज से हरी-भरी पहाड़ियों का मनमोहक नज़ारा देखने को मिलता है. 200 फ़ीट की ऊंचाई पर बना यह ब्रिज आने वाले पर्यटकों के लिए काफी एक्साइटिंग होता है. जहां खड़े होकर लोग प्रकृति की शांत सुंदरता का आनंद लेते हैं.

करकटगढ़ झरना, कैमूर
करकटगढ़ झरना कैमूर में एक प्राकृतिक सौंदर्य है. घने जंगलों से घिरा यह झरना 150 फीट की ऊंचाई से गिरता है, जो प्रकृति प्रेमियों को अपनी ओर आकर्षित करता है, खासकर मानसून के दौरान.

शांति स्तूप, राजगीर
राजगीर में रत्नागिरी पहाड़ी पर स्थित शांति स्तूप शांति का प्रतीक है. जापानी भिक्षुओं द्वारा बनायीं गयी इस स्तूप में स्वर्ण बुद्ध प्रतिमाएं हैं और यहां से आसपास की पहाड़ियों और घाटियों का सुन्दर दृश्य दिखाई देता है. यहां लोग मन की शांति के लिए प्रार्थना करते हैं.

मंदार पर्वत, बांका
बांका में मंदार पर्वत समुद्र मंथन की कथा से जुड़ा एक पवित्र पर्वत है. यह एक आध्यात्मिक स्थल है, जहां मंदिर, भगवान विष्णु के पदचिह्न और मनोरम वातावरण है, जो तीर्थयात्रियों को आकर्षित करता है. मकरसंक्रांति के अवसर पर यहां संताली मेला का आयोजन होता है.

शेरगढ़ किला, रोहतास
रोहतास में शेरगढ़ किला शेर शाह सूरी द्वारा बनवाया गया एक ऐतिहासिक किला है. घने जंगलों से घिरा यह किला मुगलकालीन वास्तुकला को दर्शाता है और कैमूर पहाड़ियों के शानदार दृश्य प्रस्तुत करता है. यह किला इस तरह से बनाया गया है की बहार से यह किसी को भी नहीं दिखता. यह किला 1540 से 1545 के बिच बना है. प्राचीन इमारतों से प्रेम रखने वालो को यहां एक बार जरुर जाना चाहिए.

(सहयोगी सुमेधा श्री की रिपोर्ट)
Also Read: तेज प्रताप यादव को मालदीव जाने के लिए कोर्ट से क्यों लेनी पड़ी अनुमति? जानिए पूरा मामला