Bihar Elections 2025: किशनगंज जिले के बहादुरगंज विधानसभा के लोचा हाट में आयोजित असदुद्दीन ओवैसी की सभा में AIMIM उम्मीदवार तौसीफ आलम ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए बयानबाजी की सीमाएं पार कर दीं.
तौसीफ ने ओवैसी को चरमपंथी कहने वालों पर भड़ास निकालते हुए कहा कि जो असदउद्दीन ओवैसी को आंख दिखाएगा, उसकी आंख निकाल दूंगा और उंगली दिखाएगा तो उंगली काट दूंगा. उन्होंने ओवैसी को 20 करोड़ मुसलमानों का नेता बताया और तेजस्वी को “चारा चोर का बेटा” कह दिया.
ओवैसी की सभा में भड़के शब्दों के गोले
किशनगंज जिले में लोचा हाट मैदान पर जुटी भीड़ के बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी चुनावी भाषण दे रहे थे. तभी तौसीफ आलम ने मंच संभाला और उग्र भाषण शुरू किया. उन्होंने दावा किया कि ओवैसी मुस्लिम समाज की असली आवाज हैं और जो कोई उन्हें अपमानित करने की कोशिश करेगा, उसका जवाब मिल जाएगा.
“जो चारा चोर का बेटा ओवैसी को चरमपंथी कहेगा, हम उसे जवाब देंगे,” तौसीफ ने कहा. इस बयान के तुरंत बाद सभा के कई हिस्सों से तालियों और नारों की आवाज उठी, लेकिन राजनीतिक गलियारों में आलोचनाओं की बाढ़ आ गई.
तेजस्वी पर व्यक्तिगत हमले का सिलसिला
AIMIM प्रत्याशी का यह बयान तब आया जब तेजस्वी यादव ने हाल ही में एक सभा में ओवैसी को ‘चरमपंथी विचारधारा वाला नेता’ बताया था. उसी का जवाब देते हुए तौसीफ ने यह विवादास्पद प्रतिक्रिया दी. बयान में प्रयुक्त शब्दों और भावनाओं ने इस चुनाव को अब सिर्फ विकास या मुस्लिम वोट बैंक की बातों से आगे बढ़ाकर ‘जुबानी जंग’ में बदल दिया है.
AIMIM किशनगंज, अररिया और कटिहार जैसे सीमांचल जिलों में मुस्लिम वोटों को अपने पक्ष में करने की रणनीति पर काम कर रही है.
रैली बन गई विवाद का केंद्र
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने जब यह भाषण सुना तो उन्होंने खुद कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, लेकिन तौसीफ का बयान सोशल मीडिया पर वायरल होते ही राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई. राजद के प्रवक्ता ने कहा, “तेजस्वी यादव बिहार के युवा नेता हैं. AIMIM को धार्मिक उन्माद फैलाने के बजाय चुनावी मुद्दों पर बात करनी चाहिए.” वहीं जदयू और भाजपा नेताओं ने भी तौसीफ के बयान की निंदा करते हुए चुनाव आयोग से कार्रवाई की मांग की है.
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि सभा का वीडियो वायरल होने के बाद मामले की जांच शुरू की जा चुकी है.
सीमांचल की सियासत में बढ़ा तनाव
किशनगंज, अररिया और पूर्णिया जैसे जिलों में मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं. AIMIM ने पिछले चुनावों में इन इलाकों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई थी और इस बार पार्टी उम्मीद कर रही है कि वह कम से कम तीन से चार सीटों पर मजबूत प्रदर्शन करेगी. लेकिन इस बार का बयान-विवाद पार्टी के लिए बूमरैंग भी साबित हो सकता है.
किशनगंज में एआईएमआईएम सुप्रीमो असदुद्दीन ओवैसी की सभा में प्रत्याशी तौसीफ आलम ने तेजस्वी यादव को धमकी दी. उन्होंने ओवैसी को उंगली दिखाने पर उंगली काटने और आंख दिखाने पर आंख फोड़ने की बात कही. तौसीफ ने ओवैसी को 20 करोड़ मुसलमानों का नेता बताया और तेजस्वी को ‘चारा चोर का बेटा’ कहकर संबोधित किया.
तौसीफ आलम ने ओवैसी को 20 करोड़ मुसलमानों का नेता बताते हुए तेजस्वी यादव को चारा चोर का बेटा कहकर भी संबोधित किया. तौसीफ आलम ने असदुद्दीन ओवैसी के समक्ष ही तेजस्वी यादव को धमकी दे डाली. उन्होंने कहा कि असदुद्दीन ओवैसी आज 20 करोड़ मुसलमानों की आवाज बना है. उन्हें आंख दिखाओगे तो आंख निकाल लेंगे, उंगली दिखाओगे तो उंगली काट देंगे. जुबान संभालकर नहीं बोलोगे तो जुबान काट लेंगे.

