12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020: बिहार चुनाव में दिखेगा महिला सशक्तीकरण, पटना में बनाये जायेंगे 277 महिला बूथ…

पटना: बिहार विस चुनाव में इस बार महिला सशक्तीकरण भी दिखेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह पटना डीएम के आदेश पर जिले में 277 महिला बूथ बनाये जायेंगे, जहां पर महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इन बूथों पर 1,108 महिला मतदान कर्मियों की तैनाती की जायेगी. रविवार को हिंदी भवन में हुई एक बैठक में डीएम ने इन कर्मियों के समुचित प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है. इसके जरिये यह संदेश दिया जायेगा कि महिलाएं कुशलता के साथ बूथ पर चुनाव संपन्न करवा सकती हैं.

पटना: बिहार विस चुनाव में इस बार महिला सशक्तीकरण भी दिखेगा. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह पटना डीएम के आदेश पर जिले में 277 महिला बूथ बनाये जायेंगे, जहां पर महिला कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. इन बूथों पर 1,108 महिला मतदान कर्मियों की तैनाती की जायेगी. रविवार को हिंदी भवन में हुई एक बैठक में डीएम ने इन कर्मियों के समुचित प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया है. इसके जरिये यह संदेश दिया जायेगा कि महिलाएं कुशलता के साथ बूथ पर चुनाव संपन्न करवा सकती हैं.

विस चुनाव में 12,834 महिलाकर्मी होंगी तैनात

बिहार विस चुनाव में 14 विस क्षेत्रों के 7,034 मतदान केंद्रों पर कुल 12,837 महिला कर्मियों की तैनाती होगी. इसमें 3,330 महिलाकर्मियों को शहरी बूथों पर तैनात किया जायेगा. जबकि, 3,611 महिला कर्मियों को ग्रामीण बूथों पर प्रतिनियुक्त किया जायेगा. इसमें मोकामा विस क्षेत्र में 495 महिला कर्मियों की तैनाती होगी. बख्तियारपुर विस क्षेत्र में 657, दीघा विस क्षेत्र में 2037, बांकीपुर विस में 1998, कुम्हरार में 1007, पटना साहिब में 548 फतुहा में 637, दानापुर में 807 मनेर में, 884 फुलवारीशरीफ में, 802 मसौढ़ी में, 869 पालीगंज में, 591 विक्रम में, 876 महिला कर्मियों की तैनाती होगी.

चुनाव में कुल 46,386 कर्मियों की होगी तैनाती

चुनाव में कुल 46,386 कर्मियों की तैनाती की जायेगी. इसमें 33,552 पुरुष तथा 12,834 महिला कर्मी होंगी. इनमें पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट के तौर पर 3,250 पदाधिकारी, पीठासीन पदाधिकारी के तौर पर 8,274 पदाधिकारी रहेंगे. वहीं, पोलिंग ऑफिसर वन 9,233 रहेंगे. पोलिंग ऑफिसर टू 14,274 कर्मी रहेंगे. पोलिंग ऑफिसर थ्री 9,463 कर्मी रहेंगे. जबकि, माइक्रो ऑब्जर्वर के तौर पर 1,892 कर्मी तैनात रहेंगे.

Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें