13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार चुनाव 2020 में RJD ने 100 से अधिक नेताओं को पार्टी से बाहर निकाला, नौ वर्तमान व पूर्व विधायक को भी ‘सजा’

Bihar Chunav, RJD News: राष्ट्रीय जनता दल ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में अपने सख्त फैसलों के कारण जानी जाएगी. जिसने भी प्रत्याशी चयन पर उंगली उठायी या अधिकृत प्रत्याशियों का विरोध किया उसे छह साल के लिए पार्टी से बाहर निकाल दिया. यही नहीं ऐसे लोगों को सख्त चेतावनी भी दी कि उनकी पार्टी में वापसी आसान नहीं होगी.

Bihar Chunav, RJD News: राष्ट्रीय जनता दल ने 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में अपने सख्त फैसलों के कारण जानी जाएगी. जिसने भी प्रत्याशी चयन पर उंगली उठायी या अधिकृत प्रत्याशियों का विरोध किया उसे छह साल के लिए पार्टी से बाहर निकाल दिया. यही नहीं ऐसे लोगों को सख्त चेतावनी भी दी कि उनकी पार्टी में वापसी आसान नहीं होगी.

पार्टी ने नौ पूर्व एवं वर्तमान विधायकों सहित करीब एक सौ से अधिक लोगों पर अनुशासन का डंडा चलाया है. अनुशासन की यह कार्रवाई चुनाव की दौरान की गयी है. राजद ने जिन लोगों पर अनुशासनहीनता पर कार्रवाई की है, उनमें 20 प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी हैं. 50 से अधिक प्रखंड एवं जिला स्तरीय पदाधिकारी हैं. करीब 20 से अधिक प्रकोष्ठों के नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते बाहर का रास्ता दिखा दिया है.

Also Read: Bihar Chunav: EXIT POLL सही हुआ तो तेजस्वी बिहार के सबसे युवा CM होंगे, देश के सबसे युवा मुख्यमंत्री का रिकॉर्ड इनके नाम

जिन पूर्व एवं वर्तमान विधायकों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करके पार्टी से बाहर किया गया है, उनमें चिरैया के पूर्व विधायक लक्ष्मीनारायण प्रसाद यादव, पूर्वी चंपारण के विधायक राजेश कुमार, रामगढ़ के पूर्व विधायक अंबिका सिंह यादव, पूर्व विधायक विजयेंद्र कुमार सिंह यादव, वर्तमान विधायक मो जफर आलम, नेमतुल्लहा, सुरेंद्र कुमार राय, पूर्व विधायक सुबास कुमार यादव और रामचंद्र सिंह निषाद शामिल हैं.

इनके अलावा जिन प्रदेश पदाधिकारियों को निकाला गया है, उनमें युवा राजद के राष्ट्रीय महासचिव डॉ अशोक कुमार आलोक, संजीव मिश्रा, प्रदेश महासचिव शहनवाज आलम, रविशंकर पिंटू , अमरेंद्र यादव, संजीव कुमार पासवान, गोपाल कृष्ण उर्फ चंदन यादव, शिक्षक प्रकोष्ठ के रणधीर यादव, प्रदेश महासचिव फिरोज हुसैन, रणकौशल प्रताप सिंह, महेंद्र कुमार भारती, सत्येंद्र पासवान, सतीश कुमार गुप्ता, फिरोज हुसैन, अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष जफरूल हौदा, अनुसूचित जाति की प्रदेश उपाध्यक्ष निशा शालिनी, एससीएसटी के पूर्व प्रदेश महासचिव ललन राम, प्रदेश महासचिव अशोक राम,पूर्व मंत्री प्रदेश महासचिव छेदीलाल राम आदि शामिल हैं. इनके अलावा अच्छी- खासी संख्या में प्रखंड व जिला पदाधिकारियों को पार्टी से बाहर किया गया है़

वह जिले जहां पार्टी नेताओं ने सबसे ज्यादा बगावत की

जिला संख्या निष्कासित पदाधिकारियों की संख्या

पूर्वी एवं पश्चिमी चंपारण 23

पूर्णिया 21

कटिहार 9

बक्सर 8

कैमूर 6

बांका 5

नालंदा 4

मधुबनी 3

इसके अलावा भागलपुर, गया,खगड़िया,पटना और औरंगाबाद से 2-2 एवं समस्तीपुर, सहरसा,सुपौल,रोहतास,गोपालगंज,मुजफ्फरपुर से एक- एक पदाधिकारी या कार्यकर्ता को निष्कासित किया गया है़

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel