Bihar Assembly Election 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की वोटिंग को लेकर प्रचार अभियान जोरशोर से जारी है. दूसरी तरफ मंच गिरने का सिलसिला भी चल रहा है. बड़ा सवाल यह है कि आखिर बिहार चुनाव में इतने मंच क्यों गिर रहे हैं? पहले बात जाप सुप्रीमो पप्पू यादव की. शनिवार को पप्पू यादव मुजफ्फरपुर के मीनापुर में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे. इसी दौरान पप्पू यादव का मंच भरभराकर गिर गया. हादसे में पप्पू यादव को चोट आई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया.
बिहार में चुनाव प्रचार के साथ मंच टूटने की घटनाएं भी सामने आ रही हैं. कांग्रेस नेता इमरान प्रतापगढ़ी गुरुवार को पश्चिमी चंपारण के बागही देवराज में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे और मंच टूट गया. वैशाली के महनार में लोजपा प्रत्याशी रविंद्र सिंह का भी मंच चुनावी सभा के दौरान टूट चुका है. जबकि, लालू यादव के समधी और तेज प्रताप यादव के ससुर चंद्रिका राय का मंच भी टूटा था. अब, शनिवार को मुजफ्फरपुर के मीनापुर में चुनावी सभा के संबोधन के दौरान जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का मंच टूट गया.
Also Read: बिहार चुनाव 2020: पप्पू यादव की रैली में हुआ बड़ा हादसा, मंच गिरने से घायल हुए JAP सुप्रीमो, देखें VIDEO
पप्पू यादव के मंच टूटने की घटना का वीडियो देखें तो पता चलता है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा था. कोरोना गाइडलाइंस के बावजूद मंच पर जरूरत से ज्यादा भीड़ जमा हो गई. नतीजतन मंच भरभराकर गिर गया. ऐसी घटना चंद्रिका राय के साथ भी हुई थी. माला पहनाने की होड़ में उनका मंच नीचे गिर गया था. मंच के निर्माण में एहतियात नहीं बरतना और जरूरत से ज्यादा भीड़ के कारण लगातार हादसे हो रहे हैं. कई नेताओं को चोट भी लगी. इसके बावजूद सावधानी नहीं बरती जा रही है.
बिहार में एक और स्टेज टूटा. पप्पू यादव का हाथ भी.
पहले लगा ये कांट्रेक्टर की गङबङ है पर गौर से देखने पर पता लगा कि मंचासीन नेताओं के वजन, मंच की क्षमता और गुरुत्वाकर्षण शक्ति में तालमेल नहीं बैठा. pic.twitter.com/G3iCjU2Chm
— Arun Bothra 🇮🇳 (@arunbothra) October 31, 2020
बिहार चुनाव में मंच टूटने के पीछे घटिया निर्माण और जरूरत से ज्यादा वजन को जिम्मेदार माना जाता है. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर मंच टूटने की घटना के बाद यूजर्स एक्टिव हो जाते हैं. पप्पू यादव के मंच टूटने के बाद भी यूजर्स एक्टिव हो गए. सभी अपने हिसाब से घटना का कारण गिनाने में जुट गए. कोई ठेकेदार को दोषी ठहराता रहा तो कोई और कारण गिनाता रहा. पप्पू यादव के मंच टूटने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स खूब कमेंट कर रहे हैं. कई ने बाकायदा वीडियो शेयर करके अपनी बातें भी रखी.
Posted : Abhishek.

