Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के बाद सेकेंड फेज को लेकर सियासा पारा गरम है. पहले फेज के बाद प्रचार और तेज हो गया है और नेता अपने-अपने बयान से माहौल बना रहे हैं. इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेतिया और सीतामढ़ी में जनसभाएं कीं. पीएम ने बेतिया के चनपटिया विधानसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते हुए मंच से लोगों से नारा लगवाया, “नहीं चाहिए कट्टा सरकार, फिर एक बार एनडीए सरकार!” उन्होंने कहा कि एनडीए ही बिहार को आगे बढ़ा सकता है.
बेतिया में विशाल जनसभा को संबोधित करते पीएम मोदी
“RJD वाले बच्चों को गलत दिशा में ले जा रहे”
PM मोदी ने इस दौरान राजद पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि RJD वाले चुनाव प्रचार में बच्चों को गलत दिशा में ले जा रहे हैं. मंचों पर बच्चों से रंगदार बनने जैसे नारे बुलवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि बिहार का बच्चा अब गन-कल्चर वाले रंगदार नहीं, बल्कि डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, जज और startup का सपना देखने वाला बनेगा. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बच्चों को किताब, कंप्यूटर-लैपटॉप और स्पोर्ट्स का सामान देकर आगे बढ़ा रही है. PM मोदी ने आगे कहा कि वे पिछले चुनाव में भी 8 नवंबर को ही सीतामढ़ी आए थे और उसी के बाद राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आया था. उन्होंने कहा कि बिहार को कट्टा वाली सरकार नहीं चाहिए, बिहार को विकास वाली सरकार चाहिए.
कांग्रेस नेता ने पहले फेज में किया बढ़त का दावा
इसी बीच कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दावा किया कि पहले फेज की 121 सीटों में से 72 सीटों पर कांग्रेस को बढ़त मिल रही है. उन्होंने ये भी कहा कि चुनाव आयोग को सावधान रहना होगा, अगर जरा भी गड़बड़ी हुई तो जनता माफ नहीं करेगी. दूसरी तरफ खेसारी लाल यादव ने भी अपने बयान में तेज प्रताप यादव को बड़ा भाई बताया, जो राजनीतिक चर्चाओं में अलग ही टॉपिक बन गया है.

