Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे और आखिरी चरण का मतदान आज जारी है. 20 जिलों की 122 सीटों पर मतदाता वोट डाल रहे हैं. कुछ जगह वोटिंग की शुरुआत थोड़ी लेट हुई. किशनगंज समेत 5 बूथों पर EVM में दिक्कत आई थी, बांका के कटोरिया में बूथ नंबर 76 पर तो मशीन खराब होने से करीब 70 मिनट बाद वोटिंग शुरू हो पाई. नेताओं का भी वोट डालने का सिलसिला लगातार जारी है. पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने वोट कर दिया है. जमुई से बीजेपी MLA श्रेयसी सिंह ने भी वोटिंग की है. साथ ही पवन सिंह की पत्नी और काराकाट से निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया है.
4109 बूथ संवेदनशील
वोटिंग के दूसरे और आखिरी फेज में कुल 1302 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें बिहार सरकार के 12 मंत्री भी शामिल हैं. इन सभी की किस्मत आज 20 जिलों के करीब 3.70 करोड़ मतदाता तय करेंगे. चुनाव आयोग के द्वारा इन 20 जिलों में कुल 45,399 बूथ बनाए गए हैं. इनमें से 4,109 बूथ संवेदनशील श्रेणी में रखे गए हैं. इन संवेदनशील बूथों पर शाम 4 से 5 बजे तक ही मतदान होगा, जबकि बाकी सभी बूथों पर वोटिंग शाम 6 बजे तक चलेगी.
11 नवंबर की रात तक सील रहेगी भारत-नेपाल सीमा
दूसरी तरफ दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार रात कार में हुए ब्लास्ट में 9 लोगों की मौत हो गई थी. इस बीच बिहार में चुनाव को देखते हुए भारत-नेपाल बॉर्डर पर सिक्योरिटी और सख्त कर दी गई है. सीमा 11 नवंबर की रात तक सील रहेगी.
इन 20 जिलों में आज मतदान जारी
- पश्चिम चंपारण
- पूर्वी चंपारण
- शिवहर
- सीतामढ़ी
- मधुबनी
- सुपौल
- अररिया
- किशनगंज
- पूर्णिया
- कटिहार
- भागलपुर
- बांका
- जमुई
- नवादा
- गया
- जहानाबाद
- अरवल
- औरंगाबाद
- रोहतास
- कैमूर

