Bihar Election 2025: भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अदाकारा अक्षरा सिंह ने एक इंटरव्यू में खेसारी लाल यादव पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने साफ कहा कि उन्हें खेसारी के चुनाव लड़ने की जानकारी तक नहीं थी और वो ऐसे व्यक्ति का समर्थन नहीं कर सकतीं जो सार्वजनिक रूप से उनका अनादर करता रहा है. उन्होंने यह भी कहा कि एक इंसान और कलाकार के नाते वे चाहेंगी कि इंडस्ट्री के लोग आगे बढ़ें और तरक्की करें.
खेसारी लाल यादव जहां राजद के टिकट पर छपरा से मैदान में हैं,अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने उनके खिलाफ खुलकर नाराजगी जताई है.
खुलेआम अपमान करने वाले का सपोर्ट क्यों करूं”
भोजपुरी सिनेमा की जानी-मानी अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने एक निजी चैनल से बातचीत में कहा कि उन्हें खेसारी लाल यादव के चुनाव लड़ने की जानकारी तक नहीं थी. अक्षरा ने कहा,
“मैं छठ में व्यस्त थी, पटना आने पर पता चला कि खेसारी लाल यादव चुनाव लड़ रहे हैं. रितेश पांडे भी लड़ रहे हैं, सब हमारी इंडस्ट्री से हैं और आगे बढ़ें तो अच्छी बात है. लेकिन जहां तक खेसारी की बात है— वो तो खुलेआम मेरा अनादर करते हैं, तो मैं उनका सपोर्ट क्यों करूं?”
उन्होंने आगे कहा कि समर्थन तब दिया जाता है जब सामने वाला भी सम्मान देना जानता हो. “सपोर्ट कोई मांगेगा, अपना समझेगा तब ही तो करेंगे. जो खुलेआम मेरा अपमान करे, उसका मैं क्या समर्थन करूं,” अक्षरा ने कहा.
अक्षरा ने यह भी जोड़ा, “इंसानियत के नाते चाहूंगी कि इंडस्ट्री के लोग सफल हों और खूब तरक्की करें, क्योंकि जब हमारे अपने लोग आगे बढ़ते हैं तो हमारी इंडस्ट्री का नाम रोशन होता है.”
‘महिला सम्मान की बात करते हैं, लेकिन नजरिया दोहरा है’
अक्षरा सिंह ने बातचीत में यह भी कहा कि महिला सम्मान का नारा देने से पहले सबको अपने व्यवहार पर भी ध्यान देना चाहिए. उन्होंने कहा, “अगर महिला सम्मान की बात करते हैं तो सबको एक नजर से देखेंगे. ऐसा नहीं कि एक को तुच्छ बताकर दूसरे को बड़ा बताएंगे. पहले वो ऐसे नहीं थे, अब पता नहीं क्या-क्या बोलते हैं.”
अक्षरा के इस बयान को भोजपुरी इंडस्ट्री में जारी खींचतान का हिस्सा माना जा रहा है, जहां निजी विवाद अक्सर सार्वजनिक चर्चाओं में बदल जाते हैं. उनके इस बयान ने भोजपुरी सिनेमा फैन्स और सोशल मीडिया पर नई चर्चा छेड़ दी है. खेसारी की चुप्पी फिलहाल कायम है, लेकिन चर्चाओं का बाजार गरम है कि क्या इस तनाव का असर चुनावी प्रचार पर पड़ेगा?
ज्योति सिंह पर कही सौम्य बात— “एक महिला के तौर पर मैं उनके साथ हूं”
जब उनसे पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह के चुनाव लड़ने पर राय पूछी गई, तो अक्षरा ने एकदम अलग अंदाज में जवाब दिया. उन्होंने कहा,
“अच्छी बात है कि ज्योति सिंह चुनाव लड़ रही हैं. एक महिला होकर मैं उनके लिए बहुत अच्छा चाहती हूं. वो जो भी कर रही हैं, अपने बलबूते कर रही हैं. किसी की जर्नी को आंकने का हमें कोई हक नहीं है. अगर हम सपोर्ट नहीं कर सकते तो एक-दूसरे को गिराने का भी हक नहीं है.”
उन्होंने कहा कि वो चाहती हैं ज्योति सिंह जीतें और आगे बढ़ें, क्योंकि “जब महिलाएं तरक्की करती हैं, तो समाज का चेहरा बदलता है.”

