7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार: बीजेपी प्रवक्ता के घर अपराधियों का तांडव, ताला तोड़ 11 लाख की चोरी, जानिए पूरा मामला

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहा है. बताया जा रहा है कि शेखपुरा में अज्ञात चोरों ने मेहूस रोड स्थित भाजपा के पूर्व जिला मंत्री सह जिला प्रवक्ता तथा ट्रैक्टर शोरूम मालिक राजीव कुमार सिन्हा के घर में ताला तोड़कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

बिहार में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहा है. बताया जा रहा है कि शेखपुरा में अज्ञात चोरों ने मेहूस रोड स्थित भाजपा के पूर्व जिला मंत्री सह जिला प्रवक्ता तथा ट्रैक्टर शोरूम मालिक राजीव कुमार सिन्हा के घर में ताला तोड़कर भीषण चोरी की घटना को अंजाम दिया है. चोरो ने घर में घुसकर 2.50 लाख रुपए की नकदी सहित 11 लाख रुपए की संपत्ति चुरा ली. घटना की सूचना मिलते ही, स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गयी. जांच का नेतृत्व कर रहे थाना अध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक विनोद राम ने बताया कि घटना के वक्त घर में ताला लगा था. सभी लोग रामनवमी की पूजा में घाल लेने के लिए गए थे.

राजीव सिन्हा ने बताया कि गुरुवार को रामनवमी की पूजा में शामिल होने के लिए उनकी पत्नी बच्चों के साथ अपने मैके गयी थी. जबकि वो खुद अपनी मां के पास शेखपुरा शहर के गिरिहिंडा मुहल्ले में रुक गए थे. ऐसे में अपराधियों ने उनके मेहूस रोड स्थित सिटी पब्लिक स्कूल के पीछे वाले मकान में ताला तोड़कर लूटपाट किया. घटना की जानकारी उन्हें सुबह घर आने पर मिली. घर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि मकान के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ है. जब अंदर गए तो देखा कि सभी कमरों का दरवाजा खुला था और अलमीरा का दरवाजा टूटा था. घर में कपड़े और सामान बिखड़े पड़े थे. इसके बाद उन्होंने पुलिस के साथ आस-पड़ोस के लोगों को घटना की जानकारी दी.

Also Read: Bihar Board 10th Result Live: अपने जिले के टॉप 3 चेहरों को जानें, हर जिले की लिस्ट यहां देखें..

घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी कार्तिकेय शर्मा भी घटना स्थल पर पहुंचे. बताया जा रहा है कि इलाके में अज्ञात चोर गिरोह के बदमाशों के द्वारा इस तरह की भीषण चोरी की घटनाओं को शहर में लगातार दिया जा रहा है. इस स्टाइल में कई चोरी की घटनाएं हुई हैं. बड़ी बात ये है कि अपराधी इलाके में बंद घरों को खोजकर ही केवल निशाना बना रहे हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel