18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar crime: महिला को डायन बताकर लोगों ने पिलाया गोबर, पुलिस घटना से अनजान

भागलपुर के ललमटिया थाना क्षेत्र स्थित कबीरपुर की रहने वाली एक महिला को उसके गोतिया के लोगों ने संपत्ति विवाद को लेकर पहले डायन का आरोप लगाया और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी.

भागलपुर: नाथनगर के ललमटिया थाना क्षेत्र स्थित कबीरपुर की रहने वाली एक महिला को उसके गोतिया के लोगों ने संपत्ति विवाद को लेकर पहले डायन का आरोप लगाया और फिर उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी. 31 अगस्त को हुई इस घटना के बाद महिला को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया गया.

डायन बताकर पिलाया गोबर

पीड़िता ने बताया कि वह और उसके पति कबीरपुर में रहते हैं और उन्हें कोई बच्चा नहीं है. इसी बात को लेकर उनके गोतिया के लोग उनकी संपत्ति हड़पना चाहते हैं. जिसको लेकर 31 अगस्त को सुबह करीब सात बजे वे लोग मोहल्ले के 15-20 लोगों को लेकर उनके घर घुस गये. पहले उन्होंने डायन बता कर जबरन उन्हें गोबर पिलाया और फिर अर्धनग्न कर दिया. जिसके बाद उन्होंने घर से बाहर खींच कर बेरहमी से उसकी पिटाई कर दी. घटना के वक्त वह घर में अकेली थी.

जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस

इधर, मामले की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची ललमटिया पुलिस ने बताया कि मामले में उन्हें किसी भी प्रकार की सूचना नहीं मिली है. अस्पताल से फर्द बयान भेजे जाने के बाद मामले में केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जायेगी. घटना के बाद से इलाके में रोष का माहौल है. स्थानीय लोगों ने पुलिस पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel