23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: बेटे ने पिता तो भतीजे ने चाचा को मौत के घाट उतारा, डीलर पर गोलीबारी समेत क्राइम की बड़ी खबरें जानिए..

बिहार में हत्या की घटना को बेखौफ होकर अपराधी अंजाम दे रहे हैं. जमुई में पिता और चाचा की हत्या अलग-अलग घटनाओं में कर दी गयी. वहीं भागलपुर में राशन डीलर पर अपराधियों ने गोली चला दी. पटना समेत अन्य जिलों में भी अपराध की बड़ी घटना पढ़िए..

Bihar Crime News: बिहार में अपराध की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही. एक तरफ जहां बेखौफ होकर गोली मारी जा रही है वहीं दूसरी ओर रिश्ते भी खून से सन रहे हैं. जमुई में भतीजे ने चाचा की गला रेतकर हत्या कर दी. जबकि बेटे ने अपने पिता को ही बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. पढ़िए क्राइम की प्रमुख खबरें..

1)  भागलपुर में राशन डीलर पर अपराधियों ने चलायी गोली

भागलपुर के ललमटिया थानाक्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौक पर अपराधियों ने भतोड़िया के राशन डीलर दयानंद यादव पर बुधवार की रात आठ बजे गोली चला दी. गोली डीलर के कनपट्टी को छूकर निकल गयी. जानकारी के अनुसार वे पंखा ठीक कराने के लिए दुकान पर बैठे थे, तभी अपराधी वहां पहुंचे और गोली चला दी. उनके चेहरे व कनपट्टी पर हल्का जख्म हुआ है. सूचना मिलते ही ललमटिया पुलिस पहुंची और उन्हें इलाज के लिए मायागंज ले गयी. जानकारी के अनुसार उनका वर्षों से जमीन विवाद गांव के ही कुछ लोगों से चल रहा है. गोलीबारी में जिब्राइल नाम के अपराधी का नाम सामने आया है. वो पहले भी कई मामले में जेल जा चुका है और हाल में ही बाहर आया है. जानकारी ये भी है कि दयानंद की हत्या के लिए लाखों रुपये में सुपारी दी गयी थी. दयानंद यादव पर पिछले वर्ष भी जानलेवा हमला हुआ था. बदमाशों ने उन्हें कंझिया चौक के आसपास गोली मार दी थी. हालांकि, वे बाल-बाल बच गये थे. सूचना पाकर उनके परिजन अस्पताल पहुंचे. ललमटिया थानेदार हरेंद्र कुमार ने बताया कि दयानंद यादव पर गोली चलायी गयी ही, वो खतरे से बाहर हैं. घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी की जायेगी.

2 ) जमुई में सोयी अवस्था में गला रेता, भतीजे पर हत्या का आरोप

जमुई के सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत भेलवा मोहनपुर गांव में बीते मंगलवार की रात्रि चंद्रिका यादव उर्फ टुम्हो यादव (55) का सोयी अवस्था में गला रेत दिया गया. बुरी तरह घायल चंद्रिका को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो लाया गया. वहां से उसे सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक के भतीजा नंद किशोर यादव पर हत्या करने का आरोप लगाया गया. इधर घटना की सूचना पाकर तड़के सुबह झाझा एसडीपीओ सहित पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे. गांव में ही छिपे हत्यारोपित नंद किशोर यादव को गिरफ्तार कर लिया. घटना को लेकर बताया गया कि बकरी को लेकर हुए मामूली विवाद के कारण ही चंद्रिका की हत्या की गयी. मृतक चंद्रिका की पत्नी मीना देवी ने बताया कि बीते मंगलवार को मेरे पड़ोस में रहने वाले भतीजा नंदकिशोर के बरामदे पर बकरी चली गयी. नंदकिशोर और मेरे पति चंद्रिका के बीच कहा सुनी हुई थी. रात्रि में मेरे पति घर के बाहर सोये थे. तभी सोयी अवस्था में धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया गया. बुरी तरह घायल पति गला पकड़कर घर की ओर भागे. मुझे बताया कि नंदकिशोर ने उसका गला रेत दिया है. आनन फानन में उन्हें सोनो अस्पताल ले जाया गया. वहां स्थिति की गंभीरता देख सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. सदर अस्पताल में उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.

3) जमुई में बेटे ने की पिता की हत्या 

जमुई के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के लालीलेबार पंचायत में गंडा गांव के डोमासेर टोला निवासी नरेश यादव (28) ने अपने ही पिता गोला यादव (60) की पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. नरेश यादव मानसिक रूप से बीमार है. घटना बीते मंगलवार की शाम मृतक के गांव से लगभग एक किलोमीटर दक्षिण बेहराजोर में हुई. पिता की हत्या करने के बाद घर पहुंचे नरेश ने घर में हत्या के बाबत जानकारी भी दी. इसके बाद मृतक के अन्य पुत्रों के साथ पुलिस ने बेहराजोर से शव को बरामद किया. पोस्टमार्टम हेतु जमुई भेज दिया. हत्यारोपित विक्षिप्त नरेश को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया. घटना को लेकर बताया गया कि गोला यादव का छोटा पुत्र नरेश यादव मानसिक रूप से विक्षिप्त है. उसका इलाज रांची से चल रहा है. मंगलवार को वह पुनः अपना मानसिक संतुलन खो बैठा और घर से भाग गया. परेशान पिता द्वारा उसे खरीक पहाड़ी के पास से पकड़कर वापस घर लाया जा रहा था. तभी नरेश ने पहले पिता के हाथ को दांत से काटा और उनकी तीन चार उंगलियों को दांत से चबा डाला. इतने से भी जब उसका मन नहीं भरा तब उसने पत्थर से पिता के चेहरे और सिर पर वार कर उन्हें मौत की नींद सुला दी.

4) पटना में प्रेमी संग मिल कर गला दबा पति की हत्या

दानापुर में शाहपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर मुसहरी की घटनाआरोपित पत्नी गिरफ्तार, प्रेमी फरारदानापुर. शाहपुर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर मुसहरी में प्रेमी संग मिलकर पत्नी ने पति की गला दबा कर हत्या कर दी. घटना बुधवार दोपहर की है. मृतक के भतीजे विकास के बयान पर आरोपित पत्नी सुनीता देवी व प्रेमी चीकू यादव के विरुद्ध मामला दर्ज किया है. फिलहाल आरोपी पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. जबकि प्रेमी चीकू फरार है. 

बेगूसराय पिस्तौल व कारतूस के साथ सरपंच का पति गिरफ्तार

बेगूसराय में साहेबपुरकमाल थाना क्षेत्र की संदलपुर पंचायत के सरपंच पति ज्ञान टोल निवासी कुख्यात अपराधी डब्लू यादव को पुलिस ने दो पिस्तौल एवं छह कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इस पर बेगूसराय एवं मुंगेर जिला में हत्या एवं डकैती सहित संगीन अपराध के 17 मामले दर्ज हैं. बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात डब्लू यादव संदलपुर में गोलीबारी कर दहशत फैला रहा रहा था. इसी दौरान ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी कर मौके पर ही उसे दबोच लिया. पुलिस ने डब्लू यादव की तलाशी ली तो उसके पास से दो पिस्तौल एवं छह गोली बरामद किया गया. पूछताछ के बाद उसे आज जेल भेज दिया गया. एसपी योगेंद्र कुमार ने बताया कि हत्या, लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के 17 मामले में नामजद डब्लू यादव की लंबे समय से तलाश थी. रात भी वह दियारा इलाके में बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में था. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी से कई मामले का उत्पादन होने के साथ-साथ इलाके में अपराध में कमी आएगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें