21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सारण में घर की छत पर सोए परिवार पर हमला, पिता और दो बेटियों की हत्या, मां जान बचाकर भागी…

Bihar Crime News: छपरा जिला के रसूलपुर थाना क्षेत्र के धनाडीह गांव में छत पर सोए हुए पति-पत्नी व उनकी दो बेटियों पर मंगलवार की देर रात को धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. जिसमें पिता एवं दो बेटियों की मौके पर हीं मौत हो गई.

Bihar Crime News: छपरा जिला के रसूलपुर थाना क्षेत्र के धनाडीह गांव में छत पर सोए हुए पति-पत्नी व उनकी दो बेटियों पर मंगलवार की देर रात को धारदार हथियार से हमला कर दिया गया. जिसमें पिता एवं दो बेटियों की मौके पर हीं मौत हो गई. उनकी पत्नी की स्थिति नाजुक बनी हुई है. उनका इलाज एकमा अस्पताल में चल रहा है.

घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार, धनाडीह गांव निवासी तारकेश्वर सिंह अपनी पत्नी व दो बेटियों के साथ छत पर सोए हुए थे. इसी बीच बदमाश उनके घर की छत पर चढ़ गए और धारदार हथियार से सभी पर हमला कर दिया.

किसी तरह जान बचाकर भागी महिला

इस हमले में तारकेश्वर सिंह के साथ उनकी 17 वर्षीय बेटी चांदनी एवं 15 वर्षीय बेटी आभा की मौके पर हीं मौत हो गई. पत्नी शोभा देवी किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग गईं. हालांकि, वह भी गंभीर रूप से घायल बताई जा रही हैं.

उन्हें इलाज के लिए एकमा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया. जहां से चिकित्सकों द्वारा छपरा सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

Untitled Design 46
गंभीर रूप से घायल महिला से पूछताछ करती पुलिस

घटना के बाद गांव के लोगों में दहशत का माहौल

इस घटना की सूचना मिलते ही रसूलपुर के साथ आसपास के थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुटी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ भी बताया जा रहा है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

इस घटना को लेकर गांव के लोगों में दहशत का माहौल है. पुलिस गांव में कैंप कर रही है और सभी स्थितियों पर नजर रखी है. इस संबंध में रसूलपुर पुलिस का कहना है कि घटना को लेकर आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगातार कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ें: पुलिस को बड़ी कामयाबी, हत्या की योजना बना रहे चार अपराधी गिरफ्तार, कई अवैध हथियार बरामद…

24 घंटे के अंदर दो मुख्य आरोपी गिरफ्तार

रिपोर्ट्स की मुताबिक घटना की जानकारी के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों गांव के ही रहने वाले रोहित और अंकित हैं, जिन्होंने अपना गुनाह भी कबूल कर लिया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू बरामद किया गया है.

मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है. पुलिस का कहना है कि इस मामले में स्पीडी ट्रायल किया जाएगा. पुलिस ने घटना के 24 घंटा के अंदर में ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Abhinandan Pandey
Abhinandan Pandey
भोपाल से शुरू हुई पत्रकारिता की यात्रा ने बंसल न्यूज (MP/CG) और दैनिक जागरण जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में अनुभव लेते हुए अब प्रभात खबर डिजिटल तक का मुकाम तय किया है. वर्तमान में पटना में कार्यरत हूं और बिहार की सामाजिक-राजनीतिक नब्ज को करीब से समझने का प्रयास कर रहा हूं. गौतम बुद्ध, चाणक्य और आर्यभट की धरती से होने का गर्व है. देश-विदेश की घटनाओं, बिहार की राजनीति, और किस्से-कहानियों में विशेष रुचि रखता हूं. डिजिटल मीडिया के नए ट्रेंड्स, टूल्स और नैरेटिव स्टाइल्स के साथ प्रयोग करना पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel