27.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Crime: नहर किनारे झाड़ी से मिला युवती का शव, तेजाब से जला हुआ था चेहरा

Bihar Crime: सीवान जिले के सेरिया गंडक पुल के बीच नहर किनारे झाड़ी में एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. शव की पहचान वीडियो के आधार पर हुई है. बताया जा रहा है कि युवती की हत्या उसी के पति ने की है.

Bihar Crime: सीवान लकड़ी नबीगंज. मंगलवार को थाना क्षेत्र के नरहरपुर और सेरिया गंडक पुल के बीच नहर किनारे झाड़ी में एक युवती का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, युवती की पहचान पडौली निवासी राजकुमार मांझी की पुत्री मनीषा कुमारी के रूप में हुई है. मनीषा ने कुछ समय पहले मदारपुर निवासी सुरेश मांझी के पुत्र विजय मांझी के साथ प्रेम विवाह किया था. यह मामला इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि शव के चेहरे पर तेजाब डाला गया था. जिससे हत्या की आशंका प्रबल हो गयी है.

पांच मई की रात घटना को दिया गया अंजाम 

सूत्रों के अनुसार, मनीषा और विजय गोपालगंज के दिघवा दुबौली में किराये के मकान में रहते थे. दोनों को एक पुत्र भी था, जिसके बारे में चर्चा है कि उसे कहीं बेच दिया गया. विजय के पहले से शादीशुदा होने की बात भी सामने आयी है, जिसके चलते दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था. स्थानीय लोगों का कहना है कि पांच मई की रात इस घटना को अंजाम दिया गया. शव को छिपाने के लिए नहर किनारे झाड़ियों में फेंक दिया गया और चेहरे पर तेजाब डालकर पहचान मिटाने की कोशिश की गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

वीडियो के आधार पर हुई शव की पहचान 

सब-इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. लोगों में यह भी चर्चा है कि मनीषा ने जिस कपड़े में फेसबुक पर वीडियो बनाकर वायरल किया था, उसी के आधार पर शव की पहचान हुई. स्थानीय निवासियों का कहना है कि प्रशासन यदि मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी साक्ष्यों का उपयोग करे तो आरोपित तक आसानी से पहुंचा जा सकता है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. वहीं लकड़ी नबीगंज पुलिस विजय मांझी के दरवाजे मदारपुर में पहुंची तो सभी घर छोड़कर फरार मिले.

इसे भी पढ़ें: PM मोदी से कम नहीं है CM नीतीश की सिक्योरिटी, मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात हैं 200 कमांडो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel