17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: कुर्था में मुखिया व विधायक की गाड़ी टकराई, हंगामा

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

बोरे में शव होने की आशंका को लेकर हड़कंप, निकला पुआल

पटना राजीव नगर इलाके में बुधवार को झाड़ियों के पीछे फेंके गये एक बोरे को देख कर लोगों ने उसमें शव होने का अंदेशा किया. इसके बाद हड़कंप मच गया. घटना के बाद डायल 112 की टीम पहुंची और जांच की गयी तो उसमें से पुआल निकला. लोगों की काफी भीड़ भी जमा हो गयी थी.

पिता ने शराबी बेटे को कराया गिरफ्तार

जहानाबाद. नगर थाना क्षेत्र के मलहचक कुटियापर के रहने वाले शराबी को परिजन के साथ गाली- गलौज करना महंगा पड़ गया. मंगलवार की रात शराबी पुत्र के पिता ने पुलिस को सूचना दे गिरफ्तार करा दिया. दरअसल मलहचक कुटियापर के रहने वाले राजा कुमार मंगलवार की रात शराब पीकर घर में गए और परिजन को गाली -गलौज करते हुए मारपीट करनी शुरू कर दी. लाख मना करने के बावजूद जब वह नहीं माना तो परिजन ने पुलिस को सूचना दे उसे गिरफ्तार करा दिया. बताया जाता है कि युवक मलहचक इलाके में मछली बेचता है. गिरफ्तार युवक को नगर थाने की पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया है.

कुर्था में मुखिया व विधायक की गाड़ी टकराई, हंगामा

कुर्था (अरवल). स्थानीय थाना क्षेत्र के कुर्थाडीह के समीप अफरातफरी का माहौल कायम हो गया, जब गुरुआ विधायक विनय कुमार पटना की तरफ उनका चालक लेकर जा रहा था जबकि कोच प्रखंड के गराड़ी पंचायत के मुखिया संटू कुमार की गाड़ी गया की तरफ उनके चालक लेकर जा रहे थे. इसी में दोनों की वाहन कुर्था डीह के समीप साइड लेने के क्रम में टकरा गयी बस क्या था. दोनों गाड़ी पर बैठे विधायक व मुखिया के समर्थक आपस में भिड़ गए हालांकि दोनों वाहन पर विधायक और मुखिया वाहन में नहीं बैठे हुए थे उनके चालक ही वाहन लेकर जा रहे थे हालांकि दोनों के वाहन टकराने के क्रम में कुर्थाडीह के समीप काफी देर तक दोनों वाहन के चालक आपस में झंझट करने लगे तब जाकर लोगों ने 112 नंबर डायल की सूचना मिलते ही 112 नंबर की पुलिस वाहन मौके पर पहुंची. संबंध में पूछे जाने पर कुर्था थाना अध्यक्ष उमाशंकर सिंह ने बताया कि इस संबंध में हमें कोई जानकारी नहीं है और ना ही किसी पक्ष के लोग थाने में आकर आवेदन दिया है.

चार लोग को अतरी पुलिस ने किया गिरफ्तार

मोहड़ा. प्रखंड क्षेत्र सेवतर गांव से एक महिला समेत चार लोगों को अतरी पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अतरी थानाध्यक्ष दिवाकर कुमार विश्वकर्मा ने बताया कि मारपीट से संबंधित निकले वारंट के आदेश पर इन चारों अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त सिंधु मांझी, कपिल मांझी, कुंती देवी, अर्जुन मांझी के ऊपर 2014 में मारपीट से संबंधित अतरी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था. सभी को जेल भेजा जायेगा.

विभिन्न मामलों में तीन गिरफ्तार

आमस. स्थानीय पुलिस ने थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.आमस थानाध्यक्ष मृत्युंजय कुमार ने बताया कि मारपीट के मामले में बिहारी बिगहा से मृत्युंजय भुइंया जबकि शराब के मामले में शुक्राडीह के जितेंद्र सिंह भोक्ता और खैरा के सोनू कुमार को गिरफ्तार किया गया है.

मोहनपुर पुलिस ने आरोपित को किया गिरफ्तार

बाराचट्टी. अनुसूचित जाति अत्याचार अधिनियम मामले के एक आरोपित योगेंद्र भारती को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. मोहनपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अम्हारा गांव की देवी ने थाने में शिकायत दर्ज करायी थी. इसमें बताया था कि वह मछली पालन का काम करती है और उसके मछली को योगेंद्र भारती अक्सर चुरा लेता है. उन्होंने जब इसका विरोध किया तो जोगेंद्र भारती द्वारा मारपीट की गयी. संबंधित मामला दर्ज होने के बाद योगेंद्र को गिरफ्तार किया गया.

बहन से बदतमीजी करने पर समझाने गये भाई को रॉड से पीटा, सिर फोड़ा

पटना. कदमकुआं थाने के रेलवे हंटर रोड में बहन से बदतमीजी करने पर समझाने गये भाई को स्थानीय लोगों ने रॉड से मारपीट कर घायल कर दिया. भाई का सिर फट गया है. इस संबंध में बहन के बयान पर छेड़खानी व हत्या के प्रयास के तहत अभिषेक कुमार व अन्य के खिलाफ में कदमकुआं थाने में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है.

पुलिस पर हमले के मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार

खिजरसराय. शादीपुर गांव से पुलिस पर हमले मामले में तीन आरोपित को गिरफ्तार किया गया है. उक्त मामले में शादीपुर गांव में छापेमारी कर अनुज पासवान, राजा बाबू और दीपू कुमार को गिरफ्तार किया है. उक्त तीनों पर खिजरसराय थानाध्यक्ष फहीम आजाद खान ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी.इसके बाद पुलिस उक्त आरोपितों को तलाश रही थी. पुलिस बालू को लेकर छापेमारी के लिए गयी थी और इसी दौरान पुलिस पर हमला बोल दिया गया था और इसी मामले में यह लोग नामजद अभियुक्त बनाये गये थे.पुलिस ने इन लोगों को जेल भेज दिया है.

भोरसार से दो फरार वारंटी हुए गिरफ्तार

कटोरिया. कटोरिया थाना की पुलिस टीम ने छापेमारी अभियान के तहत भोरसार गांव से दो फरार वारंटियों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार वारंटियों में बिपन पुझार एवं मन्नु पुझार शामिल हैं. गिरफ्तार दोनों वारंटियों को पुलिस अभिरक्षा में बांका कोर्ट भेज दिया गया. इस कार्रवाई में कटोरिया थाना की पुलिस टीम दल-बल के साथ शामिल थी. बांका कोर्ट द्वारा दोनों आरोपियों के विरुद्ध गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था.

झंझारपुर में कमला खतरे निशान से ऊपर

मधुबनी. तीन दिनों से हो रही बारिश के बाद जिले के विभिन्न नदियों के जलस्तर में लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है. बुधवार को झंझारपुर कमला नदी खतरे निशान से उपर बह रही थी. वहीं जयनगर में मंगलवार की देर रात के बाद जलस्तर में हल्की से कमी देखी गयी है. वहीं मधेपुर में कमला नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी देखी जा रही है. जानकारी के अनुसार झंझारपुर कमला नदी का जलस्तर खतरा निशान से डेढ़ मीटर ऊपर चला गया. जिस कारण दोनो तटबंध तक पानी भर गया है. इधर, मेंहथ नवटोलिया गांव जाने वाली सड़क पर पानी चढ़ गया है. तेज बहाव के साथ ही कटाव भी शुरु हो गया है. जिससे गांव जाने का संपर्क भंग हो गया है. बुधवार की सुबह कमला बलान नदी के पुल पर बने मापी गेज पर 51. 50 सेंटीमीटर का स्तर था. दोनो तटबंध लबालब होने से लोग को बाढ़ की आशंका से सहम गये हैं.

पुलिस ने आरोपित के घर चिपकाया इश्तेहार

झंझारपुर. नगर थाना क्षेत्र के वार्ड 15 निवासी आरोपित जयंत कुमार सिंह उर्फ सुजीत कुमार सिंह के घर पर पुलिस ने इश्तेहार चिपकाया है. जयंत कुमार कुमार सिंह उर्फ सुजीत कुमार सिंह पर अपने चाचा को दबिया से प्रहार कर अंगूठा काटने का आरोप है. घटना 12 जून को घटित हुई थी. घटना के बाद से आरोपित जयंत कुमार सिंह फरार चल रहा है. अनुसंधानकर्ता एएसआई संजय कुमार सिंह ने कहा कि कोर्ट के आदेश पर फरार आरोपित जयंत कुमार सिंह उर्फ सुजीत कुमार सिंह के घर आत्मसमर्पण करने का इश्तेहार चिपकाया गया है. एक माह के अंदर आत्मसमर्पण नहीं किया तो कोर्ट के आदेश पर कुर्की जब्ती की जाएगी. प्राथमिकी दिनेश कुमार सिंह ने दर्ज करायी थी. थानाध्यक्ष राशिद परवेज ने कहा कि आरोपित को किसी भी हाल में बक्सा नहीं जाएगा.

पत्नी की हत्या के जुर्म में पति को आजीवन कारावास

सहरसा. व्यवहार न्यायालय के अपर जिला व सत्र न्यायाधीश कृष्ण कुमार चौधरी की अदालत ने सौरबाजार थाना क्षेत्र के भूलिया निवासी सुशील यादव को हत्या के मामले में दोषी पाकर दो धाराओं में सजा सुनायी. भादवि की धारा 302 के अंतर्गत सश्रम आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी. साथ साथ 25 हजार रुपये का जुर्माना भी किया गया. जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर छह माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी. भादवि की धारा 201 के अंतर्गत सात वर्ष सश्रम कारावास तथा 10 हजार रुपये का जुर्माना किया गया. जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर तीन माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.

बिजली चोरी के विरुद्ध छापेमारी, एक पर प्राथमिकी

रफीगंज. बिजली चोरी के विरुद्ध कनीय अभियंता नीरज कुमार के नेतृत्व में सारणी पुरुष गुंजन कुमार, मानव बल सुभाष कुमार सहित अन्य बिजली कर्मियों के साथ शहर के मेन रोड स्थित नंदकिशोर प्रसाद के घरेलू परिसर में छापेमारी की. बिजली कनेक्शन होने के बावजूद मीटर बायपास कर छेड़छाड़ एवं एक अलग से गरम तार द्वारा मीटर के पहले टोका लगाकर बिजली की चोरी की जा रही थी. इस मामले में 54314 रुपया फाइन करते हुए रफीगंज थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि प्राथमिक दर्ज कर मामले की तहकीकात की जा रही है.

करंट लगने से युवक की मौत

सिकरहना. पचपकडी़ ओपी थाना क्षेत्र के टोला रुपौलिया गांव निवासी 32 वर्षीय युवक पवन राम की मौत बिजली करंट लगने से हो गयी है. परिजनों के अनुसार मंगलवार की देर शाम शाम वह अपने घर के मोटर को चालू करने हेतु बिजली का तार जोड़ रहा था. इस दौरान उसे करंट का जबरदस्त झटका लगा और वह मौके पर बेहोश हो गया.आनन फानन में परिजनों ने इलाज के लिए उसे पचपकडी बाजार स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

सारोशेर गांव में मारपीट में पति-पत्नी घायल

कोचस. प्रखंड क्षेत्र की नरवर पंचायत स्थित सारोशेर गांव में बुधवार को जमीन विवाद को लेकर हुई मारपीट में पति-पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये. परिजनों ने आनन-फानन में घायलों को सीएचसी लाया, जहां उनका उपचार किया गया. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ तुषार कुमार ने बताया कि आपसी विवाद में हुई मारपीट में एक दंपती घायल हो गया था. चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी. घायलों की पहचान तेतरा देवी व दीनबंधु राम के रूप में की गयी. घायलों ने बताया कि घटना की सूचना दिनारा पुलिस को दी गयी है.

बिजली चोरी में दो लोगों के खिलाफ केस दर्ज

भभुआ सदर. विद्युत विभाग की टीम ने बिजली चोरी के जुर्म में दो लोगों पर एक लाख से अधिक का जुर्माना लगाते हुए स्थानीय थाने में एफआइआर दर्ज करायी है. कनीय विद्युत अभियंता आनंद कुमार ने बिजली चोरी के जुर्म में वार्ड संख्या 12 निवासी सन्नी सिंह पर 68442 रुपये व मोहनिया के सहायक विद्युत अभियंता नवीन कुमार ने हरिहरपुर गांव निवासी मदन सिंह पर 65254 रुपये का जुर्माना लगाते हुए स्थानीय थाने में एफआइआर दर्ज करायी है.

बहन ने दर्ज करायी भाई के अपहरण की एफआइआर

बड़हरिया. थाना क्षेत्र के हलीम टोला में छात्र के अपहरण को लेकर पुलिस ने उसकी बहन के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज ली है. थाना क्षेत्र के हलीम टोला के मो यूनुस की पत्नी शाईस्ता परवीन ने थाने को आवेदन देकर अपने भाई व छात्र तौफिक रजा के अपहरण की आशंका जतायी थी. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि उनका 13 वर्षीय भाई तौफिक रजा हलीम टोला में रहकर पढ़ाई-लिखाई करता है. वह पांच अगस्त की पांच बजे सुबह में शौच करने के लिए घर से निकला था. उसके बाद वह आजतक घर नहीं लौटा. पीड़िता ने बताया कि उसकी काफी खोजबीन की गयी. लेकिन पता नहीं चल पाया. उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि उन्हें पूरा विश्वास है कि उसके भाई तौफिक रजा का अपहरण उनकी फूआ मुन्नी खातून द्वारा कर लिया गया. मुन्नी खातून जामो थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर के स्व मकसूद आलम की पत्नी है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि पुलिस मामले के छानबीन जुटी है.मामले का जल्द ही उद्भेदन कर लिया जायेगा.

नेपाल में बारिश से बिहार में कोसी में उफान

नेपाल के जल ग्रहण क्षेत्र में लगातार बारिश होने से कोसी नदी उफान पर है. कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि होने से अभियंताओं की भी परेशानी बढ़ गयी है. हालांकि पूर्वी व पश्चिमी कोसी तटबंध के सभी स्पर सुरक्षित बताये जा रहे हैं. लोगों को चेतावनी दी गयी है ताकि वो अलर्ट रहें.

बेगूसराय में करंट लगने से मौत

बेगूसराय के लोहियानगर सहायक थाना क्षेत्र के बाघी शांति शाह चौक के समीप करेंट लगने से रामस्वरूप महतो के 36 वर्षीय पुत्र सुरेश महतो की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया कि बारिश के कारण सरकारी पीपल के पेड़ की टहनी बिजली तार को तोड़ते हुए दुकान पर गिर गयी, जिसके कारण दुकान के चदरा में करेंट आ गया और चपेट में आकर सुरेश की मौत हो गयी.

नेपाल से गांजा का खेप ला रहे तस्कर से पूछताछ

नेपाल से यूपी के रास्ते बिहार में गांजा की बड़ी खेप तस्करी की जा रही थी. गोपालगंज में लाखों के मूल्य के गांजा की खेप पकड़ी गयी. तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है.

मधुबनी में लावारिश शव पुलिसकर्मी का निकला

मधुबनी के कलुआही थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक बंद कार्टन में लाश बरामद की गयी थी. शव में तीन गोलियों के जख्म के निशान मिले थे. मृतक की पहचान पुलिसकर्मी अशोक यादव के तौर पर उसके परिजनों ने की है. कटिहार में उनकी तैनाती थी. वो कमलेश यादव हत्याकांड में नामजद था और निलंबित किया गया था. मृतक मधुबनी के राजनगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर का रहने वाले थे.

बेतिया में अपहृत लड़की बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से गत दिनों अपहृत लड़की को पुलिस ने बरामद कर ली है. इसके साथ ही पुलिस ने अपहरणकर्ताओं को भी गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मुन्ना देवान समेत दो लोग शामिल हैं. थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बेतिया स्टेशन से अपहृत लड़की को बरामदगी की गयी है. अपहरणकर्ताओं को जेल भेजा जा रहा है.

सीतामढ़ी के नरकटिया गांव में घुसा बाढ़ का पानी

पिपराही प्रखंड क्षेत्र की बागमती नदी के तट पर बसा हुआ बेलवा नरकटिया गांव बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से खतरा उत्पन्न हो गया है. नरकटिया गांव में बाढ़ का पानी प्रवेश कर गया है. इधर प्रखंड क्षेत्र के ही डुब्बा घाट पर बागमती नदी के जलस्तर में वृद्धि होने से डूब्बा घाट पर नदी का जलस्तर अपराह्न 7 बजे 61. 90 सेंटीमीटर हो गया है, जो खतरे के निशान से 62 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है. उक्त जानकारी बागमती प्रमंडल के कनीय अभियंता राजेश कुमार ने दी है.

सेक्स रैकेट में पकड़ाए दो राजस्व कर्मी निलंबित

भागलपुर में रविवार को सेक्स रैकेट के खुलासे के बाद पकड़े गए आरोपितों में कहलगांव के दो राजस्व कर्मचारी भी शामिल हैं जिन्हें डीएम ने निलंबित कर दिया है.कहलगांव अंचल के राजस्व कर्मचारियों में कहलगांव के पूरब टोला का रहने वाला मनीष कुमार और उसी इलाके का रहने वाला राजीव कुमार है. दोनों को जेल भेज दिया गया. विस्तार से यहां पढ़ें खबर..

भागलपुर: 500 रूपए देकर लड़कियों से जबरन देह-व्यापार कराती थी रानी, हृदेश ऐसे चलाता था हाई प्रोफाइल रैकेट..

दरभंगा मंडल कारा में बंद कैदी की मौत

दरभंगा मंडल कारा में बंद एक कैदी की मौत बुधवार की सुबह दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में इलाज के दौरान हो गई. शराब मामले में मनीगाछी थाना क्षेत्र के गोपालपुर से उसकी गिरफ्तारी की गयी थी. मृतक दिलीप महतो की तबीयत मंगलवार की रात को अचानक खराब हो गई थी.

जमुई में मरीज को यूरिन बैग की जगह लगा दी इस्प्राइट की बोतल

जमुई सदर अस्पताल से लापरवाही का एक बड़ा मामला सामने आया है जहां ट्रेन से गिरकर जख्मी एक मरीज को यूरिन बैग की जगह कोल्ड ड्रिंक की बोतल लगा दी गयी. इसकी तस्वीर वायरल हुई है. खबर विस्तार से यहां पढ़ें..

बिहार: यूरिन बैग की जगह स्प्राइट की बोतल, जमुई सदर अस्पताल में ट्रेन से गिरे जख्मी का जुगाड़ से किया इलाज

औरंगाबाद: मदनपुर मेला स्थित शेड से अज्ञात व्यक्ति का शव बरामद

औरंगाबाद: मदनपुर मेला स्थित शेड से एक अज्ञात व्यक्ति का शव पुलिस ने मंगलवार की शाम बरामद किया है. मृतक की उम्र लगभग 35 वर्ष बतायी जाती है. अपर थानाध्यक्ष सूर्यवंश सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि मृतक विक्षिप्त था. मौत कैसे हुई पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा. वैसे पोस्टमार्टम के बाद शव को थाना परिसर में पहचान के लिए 72 घंटे रखा जायेगा. पहचान नहीं होने पर दाह संस्कार की प्रक्रिया पूरी करायी जायेगी.

खगड़िया में शिक्षक को भेजा गया जेल

खगड़िया में गुरु शिष्य के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने वाला आरोपित प्राथमिक विद्यालय पुनौर के हेड मास्टर अनिल दास को पुलिस ने आवश्यक पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है. दरअसल शिक्षक पर एक 12 वर्षीय छात्रा के साथ अश्लील हरकत व छेड़छाड़ करने का आरोप लगा है. इस बाबत पीड़ित छात्रा के परिजनों ने पुलिस को आवेदन देकर पूरे मामले की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस ने आवश्यक प्रक्रिया अपनाते हुए पीड़ित छात्रा का पहले बयान दर्ज किया गया. उसके बाद दिए गए आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए शिक्षक को पुलिस अभिरक्षा में भेजा गया है.

कोसी बराज के 27 फाटक खोले गए, नदियों में उफान

बिहार में लगातार हो रही बारिश से कोसी-सीमांचल व अंगक्षेत्र की नदियों में उफान है. मुंगेर व भागलपुर में भी गंगा का जलस्तर बढ़ा है. नीचले इलाकों में बाढ़ का संकट गहराने लगा है. कोसी बराज के 27 फाटक खोल दिए गए हैं.

जमुई में किराना दुकानदार का अपहरण, 5 गिरफ्तार

जमुई के सदर थाना क्षेत्र में मंगलवार को कुछ युवकों ने किराना दुकान चलाने वाले युवक का अपहरण कर लिया और उसे लेकर कार में घूमते रहे. पुलिस ने अपहृत युवक को बरामद कर लिया. मामला सदर थाना क्षेत्र के सिरचंद नवादा का है. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने 5 अपहर्ताओं को गिरफ्तार किया है. शंभू पंडित के पुत्र रवींद्र कुमार का अपहरण कर लिया गया थ

पटना में पोखर में डूब कर एक व्यक्ति की मौत

पटना के फुलवारीशरीफ प्रखंड की आलमपुर गोणपुरा पंचायत अंतर्गत आलमपुर गांव में मंगलवार दोपहर पोखर में डूबने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मृतक की शिनाख्त जगदेव पथ मुसहरी निवासी अजय मांझी के रूप में हुई.

अररिया में अनियंत्रित कार दुकान में घुसी

अररिया: जोगबनी नगर परिषद के अमौना स्कूल के समीप अनियंत्रित कार सड़क किनारे एक दुकान में घुस गई. जिससे दुकान व कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. इस दुर्घटना मे कार चालक व एक अन्य व्यक्ति बाल बाल बच गये. हालांकि दुर्घटना के समय दुकान में कोई नहीं था. इसलिए कोई भी जान माल की हानि नहीं हुई. लेकिन दुकान पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं घटना के बाद स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त दुकान की क्षतिपूर्ति देने की मांग करने लगे.

सीतामढ़ी के बीडीओ की पत्नी गायब

सीतामढ़ी जिले के नानपुर प्रखंड के बीडीओ मो. आबिद हुसैन ने अपनी पत्नी के गायब होने की प्राथमिकी थाने में दर्ज करायी है. घटना पांच अगस्त की बतायी जा रही है. पहले उन्होंने पत्नी की खोजबीन की. सुराग नहीं मिलने पर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी करायी. बीडीओ मो. हुसैन मूल रूप से रोहतास जिले के नासिरगंज के रहनेवाले हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

बांका में नशे में धुत चार कांवरिया गिरफ्तार

बांका. चांदन थाना के सअनि गोरखनाथ ने गोड़ियारी मोड़ पर वाहन जांच अभियान चलाया. इस दौरान एक वाहन से चार कावरिया शराब की नशे में धुत पकड़े गये, जिसे ब्रेथानालाजर से जांच किये जाने के बाद अस्पताल में मेडिकल जांच भी कराया गया. शराबियों की पहचान झारखंड के बोकारो जिला के पिंडाजोर थाना के सिमरदा गांव निवासी भगत तिवारी, अमरनाथ तिवारी व तेलाडीह गांव के धर्मेंद्र गोप, बनगोड़ा गांव के राजदेव महतो उर्फ प्रकाश शामिल हैं.

बांका में मानसिक बीमार के साथ दुष्कर्म

बांका के बौंसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मरचून जंगल के समीप से दुष्कर्म पीड़िता नाबालिग लड़की को बौंसी पुलिस ने बरामद किया है. नाबालिग के माता-पिता के अनुसार आरोपी ने पहले मारपीट की, गला दबाने का प्रयास किया. उसके बाद दुष्कर्म किया है. मालूम हो कि नगर पंचायत क्षेत्र के एक मोहल्ले की मानसिक रूप से बीमार लड़की रविवार को घर से निकल पड़ी. लड़की की मां ने बताया कि अक्सर उसकी पुत्री बिना बोले घर से बाहर निकल जाती है. कई बार उसे पकड़कर घर लाया गया है. 

ट्रक के चक्का में हवा देने के दौरान टायर फटने से खलासी जख्मी

पूर्णिया. सदर थाना क्षेत्र के गुलाबबाग जीरोमाइल के पास ट्रक के चक्का में हवा देने के दौरान टायर फटने से खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल खलासी बेतिया जिला का मो सद्दाम आलम बताया गया है.उसे स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए राजकीय मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि अचानक हवा देने के क्रम में ट्रक का चक्का ब्लास्ट कर गया, जिसमें खलासी कुछ दूर झटक कर गिर गया.

भोजपुर में ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, सिपाही व उनके बेटे की मौत

बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे 102 पर जगदीशपुर थाना क्षेत्र के नयका टोला के समीप सोमवार की देर रात सड़क दुर्घटना में 36 वर्षीय बाइक सवार सिपाही व उसके 13 वर्षीय इकलौते पुत्र की मौत हो गयी. घटना में मृत जवान की पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गयी, जिसका आरा में इलाज चल रहा है. मृत जवान का नाम रवींद्र सिंह है, जो तियर थाना क्षेत्र के हुलास टोला गांव का रहनेवाला था. पुत्र का नाम रोहन कुमार है. सावन की पांचवीं सोमवारी के अवसर पर पुत्र रोहन की मनौती को पूरा करने के लिए रवींद्र सिंह पत्नी आशा देवी के साथ रोहतास जिले के गुप्ताधाम से लौट रहा था. इसी दौरान ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी. घटना में रवींद्र सिंह व उनके पुत्र रोहन कुमार की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि उनकी पत्नी आशा देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें