8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Board 12th Topper: ऑटो ड्राइवर का बेटा बना सेकेंड टॉपर, जानें मैट्रिक में कितना प्रतिशत मिला था नंबर…

success story शुभम चौरसिया के पिता ऑटो ड्राइवर हैं. शुभम 2021 के मैट्रिक की परीक्षा में भी स्टेट टॉपर में आठवें स्थान प्राप्त किया था.

बिहार के औरंगाबाद जिले के दाउदनगर निवासी शुभम इंटरमीडिएट की साइंस की परीक्षा में दूसरा स्थान प्राप्त किया है. शुभम चौरसिया के पिता ऑटो ड्राइवर हैं. शुभम 2021 के मैट्रिक की परीक्षा में भी स्टेट टॉपर में आठवें स्थान प्राप्त किया था. इंटरमीडिएट साइंस की परीक्षा में शुभम को 472 यानी 94.4 प्रतिशत अंक प्राप्त हुए हैं.

शुभम दाउदनगर के अशोक इंटर स्कूल का विद्यार्थी है. पिता संतोष चौरसिया ऑटो चला कर अपने परिवार का जीविकोपार्जन एवं बच्चों की शिक्षा दीक्षा का कार्य करते हैं. मां मीरा देवी गृहणी हैं. अपनी सफलता से खुश शुभम ने कहा कि इस परिणाम से वे बहुत खुश हैं. उनके लिए घंटे मैंने नहीं रखता है. जब भी उन्हें मन कर किया, उन्होंने पढ़ाई की. घर का कोई खास काम नहीं करना पड़ता है. पढ़ाई के अलावा उनके पास और कोई काम नहीं था.

उन्होंने जूनियर्स के लिए कहा कि यदि आपको लगता है कि आपके अंदर टैलेंट नहीं है तो आप हार्ड वर्क कीजिए, निश्चित तौर पर सफलता मिलेगी. शुभम ने बताया कि इस सफलता के बाद सरकारी नौकरी की ओर ध्यान केंद्रित करना चाहेंगे. उन्होंने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति को इस बात के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि भारत में सबसे पहले बिहार में रिजल्ट जारी किया गया है .

इससे विद्यार्थियों को आगे की तैयारी करने में सुविधा होगी. शुभम की मां मीरा देवी ने कहा कि वे पूरी तरह से खुश हैं. जब भी वह देखती थी ,वह पढ़ता ही रहता था. वह पूरी तरह अपनी पढ़ाई पर ही ध्यान देता है. पिता संतोष चौरसिया ने कहा कि बेटे की सफलता पर गर्व है. शुभम हमेशा किताब में ही डूबा रहता है.वह लक्ष्य लेकर अपने स्टडी में लीन रहता है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel