पटना.
साइबर बदमाशों ने बैंक का चीफ मैनेजर बन कर कमरे को किराये पर लेने का झांसा दिया और नासरीगंज के सुभाष चंद्र से 1.40 लाख रुपये ठग लिये. सुभाष चंद्र के बेटे ने ओएलएक्स पर मकान को किराये पर देने के लिए विज्ञापन दिया था. विकास नाम के व्यक्ति ने फोन कर खुद को बेतिया में एसबीआइ का चीफ मैनेजर बताया. इसके बाद रेंट तय किया और आधार कार्ड, एसबीआइ का आइडी कार्ड भी भेजा. एग्रीमेंट करने पर छह माह का किराया एक बार में ही देने पर बात हुई. मोबाइल पर पैसा क्रेडिट होने का मैसेज आया लेकिन खाते में रकम नहीं आयी. इसके बाद कुछ न कुछ बता कर उनसे रकम ले ली गयी. इसी प्रकार, प्रोफेसर कॉलोनी के रहने वाले निखिल सिंह के क्रेडिट कार्ड खाते से साइबर बदमाशों ने 1.75 लाख की निकासी कर ली. लंगरटोली के मो शब्बीर के खाते से एक लाख निकाल लिये.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

