25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बिहार: आरा में बालू माफियाओं पर बड़ी कार्रवाई, 6 करोड़ वसूला जुर्माना, पोकलेन जब्त

बिहार में बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में भोजपुर जिले में पिछले 2 दिनों से चल रहे बालू माफियाओं पर जिला प्रशासन की कार्रवाई ने बालू माफियाओं में हड़कंप मचा दिया है. जहां एक तरफ ओवरलोड बालू लदे ट्रकों पर लगभग चार करोड़ रुपए का जुर्माना ठोका गया है.

बिहार में बालू माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है. इसी क्रम में भोजपुर जिले में पिछले 2 दिनों से चल रहे बालू माफियाओं पर जिला प्रशासन की कार्रवाई ने बालू माफियाओं में हड़कंप मचा दिया है. जहां एक तरफ ओवरलोड बालू लदे ट्रकों पर लगभग चार करोड़ रुपए का जुर्माना ठोका गया है. वहीं दूसरी तरफ अब अवैध खनन में लिप्त बालू माफियाओं पर भी जिला प्रशासन ने डंडा चलाना शुरू कर दिया है. आज कोईलवर थाना क्षेत्र और बड़हरा थाना क्षेत्र के कई इलाकों में भारी संख्या में पुलिस बल के साथ जिलाधिकारी भोजपुर राजकुमार एसपी भोजपुर प्रमोद कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई.

इस दौरान एसडीएम आरा सदर, एसडीपीओ आरा, जिला खनन पदाधिकार सही कई अधिकारी भी मौजूद रहे. इस छापेमारी अभियान के दौरान जिला प्रशासन ने सात पोकलेन को जप्त किया और लगभग 6 करोड रुपए जुर्माना ठोका है. जप्त सभी पोकलेन को जिला प्रशासन ने कोईलवर थाना भेज दिया है. जबकि कई पोकलेन चालकों को भी हिरासत में लिया गया है. जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद बालू के अवैध धंधे में लिप्त बालू माफियाओं में हड़कंप की स्थिति देखी जा रही है. वही, लगातार चल रहे इस अभियान से सरकार को राजस्व की क्षति होने से बचाया जा रहा है. इस छापेमारी की सूचना मिलते ही दियारा क्षेत्र में भगदड़ की स्थिति भी देखी गई.

Also Read: बिहार के ‘बाहुबली’ आनंद मोहन विरोध के बीच जेल से रिहा, बाहर आते ही रोड शो की तैयारी, जानें ताजा अपडेट

बता दें कि बालू माफियाओं के हौसले काफी बढ़े हुए हैं. हाल ही में, उन्होंने छापेमारी करने गयी एक महिला खनन अधिकारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा था. हालांकि, मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए बड़ी संख्या में लोगों को गिरफ्तार करके कार्रवाई शुरू कर दी. मामले में जांच अभी जारी है. बता दें कि डीएम के नेतृत्व में लगातार आरा में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें