10.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bhojpuri Song: ये ‘जितिया गीत’ बना सबसे पसंदीदा, youtube पर ‘जुग जुग जिये मोर बबुआ दुलरुआ’ का देखें Video

एक Bhojpuri Song खूब वायरल हो रहा है. इस गाना के बोल 'जितिया गीत' ( Jitiya Geet) है. जिसने यूट्यूब पर घमाल मचा रखा है. ये भोजपुरी जितिया गीत 'जुग जुग जिये मोर बबुआ दुलरुआ' ( jug Jug Jiye Mor Babua Dulrua ) को खुशबू उत्तम के ऑफिसियल यूट्यूब ( youtube ) पर रिलीज किया गया था.

पटना. हिंदू धर्म में जीउतपुत्रीका व्रत महिलाओं के लिए बेहद कठिन व्रत माना जाता है. इस व्रत को महिलाएं निर्जला रहकर करती हैं. हर साल आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को जीवित्पुत्रिका व्रत या जीउतपुत्रीका व्रत करने का विधान है. महिलाएं इस दिन निर्जला व्रत रखती है. वहीं, इस पर्व को लेकर एक भोजपुरी गाना खूब वायरल हो रहा है. इसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं. इस गाना के बोल ‘जितिया गीत’ है. जिसने यूट्यूब पर घमाल मचा रखा है.

जितिया गीत को लेकर लोग कर रहे हैं पसंद

‘जितिया गीत’ को खुशबू उत्तम ने गाया है. ये भोजपुरी जितिया गीत ‘जुग जुग जिये मोर बबुआ दुलरुआ’ को खुशबू उत्तम के ऑफिसियल यूट्यूब पर रिलीज किया गया था. जहां यह एक बार फिर से वायरल हो रहा है. इस गाने के वीडियो को अभी तक लाखों लोगों ने देखा है. ये गीत पुराना है लेकिन यूट्यूब की ट्रेंडिंग में यह एक बार त्योहार से पहले फिर से आ गया है. इस गाने का वीडियो यूट्यूब पर फिर से वायरल हो रहा है.

‘जुग जुग जिये मोर बबुआ दुलरुआ’ का Video Viral

खुशबू उत्तम का गाया भोजपुरी ‘जितिया गीत’ एक बार फिर से लोगों की पसंद बन गया है. गीत ‘जुग जुग जिये मोर बबुआ दुलरुआ’ के वायरल वीडियो को लोग खूब पसंद कर रहे हैं. खुशबू उत्तम का गाया ये भोजपुरी जितिया गीत ‘जुग जुग जिये मोर बबुआ दुलरुआ’ के बोल प्रवीण उत्तम ने लिखे हैं और इसका संगीत चंदन सिंह ने दिया है. इस वीडियो को एडिट रवि यादव और राजीव यादव ने किया है. इस वीडियो को नवीन कुमार सिंह ने कोरियोग्राफ किया है. वहीं इसके निर्माता प्रवीण उत्तम हैं.

जीवित्पुत्रिका का तिथि जानें

बता दें कि देश के अलग-अलग हिस्सों में इस व्रत को जिउतिया, जितिया, जीवित्पुत्रिका, जीमूतवाहन व्रत के नाम से जाना जाता है. इस साल ये व्रत 16 सितंबर 2022 को शुरू होगा और 19 सितंबर 2022 तक चलेगा.जीवित्पुत्रिका पर्व के इस बार ये महत्वपूर्ण तिथि है.

  • जिवितपुत्रिका व्रत की शुरुआत नहाय खाए से होती है.

  • इस साल 17 सितंबर 2022 दिन शनिवार को नहाए खाए होगा.

  • 18 सितंबर 2022 दिन रविवार को निर्जला व्रत रखा जाएगा.

  • 19 सितंबर को व्रत का पारण किया जाएगा. सूर्य उदयके बाद.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel