Bhojpuri News: भोजपुरी अभिनेत्री अक्षरा सिंह एक बार फिर अपने फैंस के बीच बेहतरीन फिल्म लेकर आ रही है. एक्ट्रेस लंबे समय के बाद फिल्म में नजर आने वाली है. बिहार की राजधानी पटना में 'डार्लिंग' के ट्रेलर को रिलीज किया गया है. फिल्म के ट्रेलर रिलीज के दौरान अभिनेत्री ने फिल्म से जुड़ी कई जानकारियों को साझा किया है. एक्ट्रेस के अपोजिट राहुल शर्मा नजर आएंगे. इनकी यह पहली भोजपुरी फिल्म है.
रिलीज के साथ ट्रेलर वायरल
रिलीज के मौके पर बताया गया कि इस फिल्म को यूथ को खास ध्यान में रखकर बनाया गया है. अभिनेत्री ने जानकारी दी कि वह रॉकस्टार की भूमिका में नजर आने वाली है. फिल्म में अभिनेत्री एक गायक का किरदार निभानने वाली है. मालूम हो कि रिलीज के साथ ही यह ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आ रहा है. एक्ट्रेस ने यह भी कहा कि फिल्म इंडस्ट्री में यूथ का आना जरूरी है. इसलिए जैसे ही उन्हें पता चला कि राहुल मुख्य किरदार में है, तो उन्होंने हां कह दिया. एक्टर राहुल मुजफ्फरपुर जिले के रहने वाले है.
रोमांटिक फिल्म होगी डार्लिंग
अभिनेत्री ने यह भी बताया कि उनका प्रयास रहता है कि यंग प्रतिभा को आगे बढ़ने का मौका मिले. इसके बाद ही बिहार आगे बढ़ेगा. इसलिए वह नए कलाकारों को प्रमोट कर रही है. यह एक रोमांटिक फिल्म होने वाली है, जो गानों से भरी होगी. एक्ट्रेस ने यह भी जानकारी दी कि वह इस फिल्म के बाद चिंटू पांडे के साथ अपनी आने वाली फिल्म अग्नि साक्षी में नजर आएगी. दूसरी ओर अभिनेता ने कहा कि यह उनकी पहली फिल्म है और उनकी शुरूआत ही अच्छी अभिनेत्री के साथ हुई है.
Published By: Sakshi Shiva