Bihar News: निगरानी विभाग की टीम ने बुधवार को आरा (भोजपुर) और खगड़िया जिलों में दो अलग-अलग मामलों में कार्रवाई कर अधिकारियों को रंगे हाथ पकड़ा. भोजपुर में शाहपुर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो. गुलाम सरवर को 1 लाख रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया गया, वहीं खगड़िया के अलौली में राजस्व विभाग का एक कर्मी 20 हजार रुपये घूस लेते दबोच लिया गया. इन मामलों में मेडियेटर मो. कादिर को भी पकड़ा गया. दोनों जिलों में यह कार्रवाई भ्रष्ट अधिकारियों के लिए चेतावनी का संदेश है.
शिक्षक की शिकायत पर खुला मामला
भोजपुर में घूसखोरी का मामला बक्सर जिले के नेनुआ गांव निवासी शिक्षक संतोष कुमार पाठक ने उजागर किया. वे बंशीपुर प्राथमिक विद्यालय में विशिष्ट शिक्षक हैं और 2019 से नियोजित हैं. उनकी सेवा पुस्तिका गायब होने के कारण दो साल का वेतन आठ लाख चौवन हजार रुपये बकाया था. जब उन्होंने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी से भुगतान के लिए आवेदन किया, तो अधिकारी ने 12 प्रतिशत राशि घूस के रूप में मांगी.
धावा दल ने दबोचा अधिकारी
निगरानी टीम ने सत्यापन के बाद धावा दल का गठन किया. आरा-बक्सर फोरलेन के छोटी सासाराम के पास नाश्ते की दुकान में तयशुदा योजना के अनुसार जैसे ही संतोष कुमार ने एक लाख रुपये अधिकारी को दिए, टीम ने उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया. मेडियेटर मो. कादिर को भी गिरफ्तार किया गया.
खगड़िया में राजस्व कर्मी पर कार्रवाई
इसी बीच खगड़िया जिले के अलौली में निगरानी की टीम ने राजस्व विभाग के एक कर्मी को 20 हजार रुपये घूस लेते पकड़ा. राजस्व कर्मी से पूछताछ जारी है और जांच में यह पता लगाया जा रहा है कि घूसखोरी में और कौन शामिल थे. निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी विकास कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि अलौली अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी सत्येन्द्र सिंह को 20 हजार रूपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया है. DSP श्रीवास्तव ने बताया कि खगड़िया से धीमा गांव जाने वाली सड़क हेलनाधार पुल के उत्तरी छोड़ से हल्का कर्मचारी को रूपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया.
दाखिल-खारिज करने के एवज में मांगा था रिश्वत
शिकायत में राजस्व कर्मचारी सत्येन्द्र सिंह द्वारा जमीन का दाखिल-खारिज करने के एवज में रिश्वत की मांग का आरोप लगाया था. निगरानी टीम द्वारा शिकायत का सत्यापन कराया गया. सत्यापन के दौरान आरोपित हल्का कर्मचारी द्वारा रिश्वत मांगे जाने का प्रमाण पाया गया. रिश्वत मांगने का आरोप सही पाये जाने पर कांड अंकित कर अनुसंधानकर्ता निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना के पुलिस उपाधीक्षक विकास कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में धावा दल का गठन किया गया.
निगरानी का संदेश
DSP आदित्य कुमार ने कहा कि यह कार्रवाई यह संदेश देती है कि शिक्षा और राजस्व विभाग में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. घूसखोर अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी और अन्य कर्मचारियों की भूमिका की भी जांच की जाएगी.
Also Read: गंगा में भरभराकर ढ़ह रहे स्कूल और मकान, भोजपुर में तबाही मचा रहा बाढ़ का पानी

