Bihar News: बिहार के भोजपुर जिले के लोगों के लिए सफर अब और आरामदायक और किफायती होने वाला है. पहली बार बिहार राज्य पथ परिवहन निगम (BSRTC) आरा डिपो से झारखंड के रांची और धनबाद के लिए सीधी सरकारी बस सेवा शुरू करने जा रहा है. जून के दूसरे सप्ताह से इस सेवा के शुरू होने की संभावना है.
अब प्राइवेट बसों पर निर्भरता होगी खत्म
अब तक भोजपुर के यात्री रांची और धनबाद जाने के लिए महंगी प्राइवेट बसों या ट्रेनों का सहारा लेते थे. लेकिन BSRTC की इस नई पहल से उन्हें सस्ता, सुरक्षित और भरोसेमंद विकल्प मिलेगा. खास बात ये है कि रेलवे की सीमित सीटों के मुकाबले अब बसों से रोजाना यात्रा करना भी आसान हो जाएगा.
दो रूट, चार नई लग्जरी बसें, रोजाना अप-डाउन की सुविधा
आरा डिपो को चार नई लग्जरी बसें उपलब्ध कराई गई हैं. इनमें से दो बसें रांची रूट और दो धनबाद रूट पर चलेंगी. एक बस सुबह रवाना होगी और दूसरी शाम को लौटेगी, जिससे दैनिक यात्रियों को अप-डाउन की सुविधा भी मिलेगी. किराया जल्द ही निगम द्वारा घोषित किया जाएगा.
बोकारो और बनारस के लिए भी बस सेवा जल्द
BSRTC की योजना भोजपुर से बोकारो और बनारस के लिए भी सरकारी बस सेवा शुरू करने की है. इसके लिए प्रस्ताव भेजा जा चुका है और औपचारिक मंजूरी मिल चुकी है. संभावना है कि अगले 1-2 महीनों में ये सेवाएं भी शुरू हो जाएंगी.
Also Read: हमारे बीच का रिश्ता सिर्फ…, लालू यादव के जन्मदिन पर राहुल गांधी का भावनात्मक संदेश
झारखंड सरकार से प्रक्रिया अंतिम दौर में
चूंकि यह सेवा दो राज्यों के बीच संचालित होगी, इसलिए झारखंड सरकार के साथ परमिट और प्रशासनिक औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं. BSRTC अधिकारियों के अनुसार, सभी दस्तावेजी प्रक्रिया तेज़ी से अंतिम चरण में है.
रिपोर्ट- मानसी सिंह