11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नशे में दो धराये, 35 बोतल शराब जब्त

आरा : मुफस्सिल थाना पुलिस ने महुली गांव से शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया आरोपित महुली गांव निवासी प्रमोद सिंह बताया जाता है. इसी क्रम में आरा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने नशे की हालत में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसका भी मेडिकल […]

आरा : मुफस्सिल थाना पुलिस ने महुली गांव से शराब के नशे में धुत एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. पकड़ा गया आरोपित महुली गांव निवासी प्रमोद सिंह बताया जाता है. इसी क्रम में आरा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी पुलिस ने नशे की हालत में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया, जिसके बाद उसका भी मेडिकल जांच सदर अस्पताल में कराया गया.

पकड़ा गया आरोपित अनिल कुमार जयसवाल बताया जाता है, जो पटना जिले के मालसलामी थाना क्षेत्र के मारूफगंज पटना सिटी का निवासी बताया जाता है. दोनों को सोमवार को जेल भेज दिया गया.

लावारिस स्थिति में ट्रेन की बोगी से मिली 23 बोतल शराब : जीआरपी पुलिस ने सिकंदराबाद एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी से गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर लावारिस स्थिति में रखी 23 बोतल शराब बरामद की है. पुलिस को सूचना मिली थी कि शराब धंधेबाज सिकंदराबाद ट्रेन से शराब की खेप लेकर आ रहा है. सूचना के बाद जीआरपी पुलिस ट्रेन की बोगी में छापेमारी की, तो बाथरूम के बगल में लावारिस स्थिति में रखा एक बैग मिला, जिसकी जांच की गयी, तो उसमें 23 बोतल टेटरा पैक शराब बरामद की गयी. हालांकि धंधेबाज पुलिस को देखते ही फरार हो गया.
12 बोतल शराब के साथ दो गिरफ्तार : शराब धंधेबाजों के लिए ट्रेन की सवारी अब सेफ जोन बनती जा रही है. सोमवार को गुप्त सूचना के आधार पर जीआरपी पुलिस ने 12 बोतल शराब के साथ दो धंधेबाज को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये धंधेबाज उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर भगवतीपुर निवासी आरनव कुमार बताया जाता है, जिसके पास से पांच बोतल ग्रीन लेबल की व्हीस्की बरामद की गयी है. वहीं दूसरा तरारी थाना क्षेत्र के बड़का गांव निवासी संजीत कुमार बताया जाता है,
जिसके पास से ग्रीन लेबल की सात बोतल अंगरेजी शराब बरामद की गयी है. दोनों मथुरा कोटा एक्सप्रेस से उतर कर प्लेटफॉर्म के रास्ते बिहारी मिल की तरफ जा रहे थे, तभी पुलिस ने इन्हें दबोच लिया.
इस संबंध में जीआरपी थानाध्यक्ष सूर्यदयाल सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया है. दोनों को जेल भेज दिया गया.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel