आरा : आरा नगर निगम के कुल 216 बूथों पर 216 इवीएम लगाये गये हैं. वहीं कोइलवर नगर पंचायत के लिए 15 इवीएम, पीरो नगर पंचायत के लिए 29 इवीएम, जगदीशपुर नगर पंचायत के लिए 28, बिहिया नगर पंचायत के लिए 22 तथा शाहपुर नगर पंचायत के लिए 13 इवीएम लगाये गये हैं.
इवीएम की खराबी की स्थिति में आरा नगर निगम के लिए 26, कोइलवर नगर पंचायत के लिए 2, पीरो नगर पंचायत के लिए 4, जगदीशपुर नगर पंचायत के लिए 4, बिहिया नगर पंचायत के लिए 3 तथा शाहपुर नगर पंचायत के लिए 1 इवीएम सुरक्षित रखा गया है.