सहार : स्थानीय उच्च विद्यालय सहार के प्रांगण में वीके क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच का उद्घाटन विधान पार्षद राधाचरण सेठ, पूर्व विधायक विजेंद्र यादव एवं जिला पार्षद के पूर्व उपाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार, प्रखंड प्रमुख मदन सिंह, थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश, अंचलाधिकारी संजीव कुमार राय ने किया. वीके क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हर साल की तरह इस वर्ष भी 25 दिसंबर से शुरू किया गया था, जिसका फाइनल मैच सोमवार के दिन भोजपुर जिले के कोरनडिहरी व अरवल जिले के प्रसादी इंगलिश के बीच खेला गया. फाइनल में कोरनडिहरी के कप्तान शशि कुमार ने टॉस जीत कर प्रसादी इंगलिश को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया,
जिसमें प्रसादी इंगलिश की टीम ने पहले खेलते हुए बीस ओवरों में 205 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया. इसके जवाब में उतरी कोरन डिहरी की टीम ने 207 रन बना कर जीत दर्ज कर ली. मैन ऑफ द मैच नीतीश कुमार एवं मैन ऑफ द सिरीज वीरू को दिया गया. इस दौरान विधान पार्षद राधाचरण सेठ ने कहा कि खेल का मनुष्य के जीवन में काफी महत्वपूर्ण स्थान है. सहार में हर साल टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है, लेकिन यहां स्टेडियम की व्यवस्था नहीं है, जिससे खिलाड़ी को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सहार में स्टेडियम बनाने की दिशा में हर संभव प्रयास किया जायेगा. युवा क्लब के अध्यक्ष अमित सिंह, सचिव कुलदीप सिंह, संचालक सहार मुखिया गोरख पासवान, अजय ओझा, गुप्तेश्वर पाठक, राजा रवींद्र, सुनील कुमार, इरशाद अहमद के सहयोग से टूर्नामेंट शांतिपूर्ण रहा.