29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रद्द रहीं आधा दर्जन ट्रेनें, हलकान रहे यात्री

आरा : आधा दर्जन ट्रेनें रद्द रहने से यात्री हलकान रहे. दिन भर स्टेशन परिसर में यात्रियों की भीड़ लगी रही. पटना और बक्सर जाने के लिए भी यात्रियों को ट्रेन का घंटों इंतजार करना पड़ा. आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द थीं, तो कई ट्रेनें काफी विलंब से चल रही थी. ठंड के मौसम […]

आरा : आधा दर्जन ट्रेनें रद्द रहने से यात्री हलकान रहे. दिन भर स्टेशन परिसर में यात्रियों की भीड़ लगी रही. पटना और बक्सर जाने के लिए भी यात्रियों को ट्रेन का घंटों इंतजार करना पड़ा. आधा दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द थीं, तो कई ट्रेनें काफी विलंब से चल रही थी. ठंड के मौसम में ट्रेन के इंतजार में रविवार को लोगों को घंटों स्टेशन पर ही गुजरना पड़ा. कई लोग अपने परिवार के पास जाने लिए घर से निकले थे लेकिन ट्रेन रद्द रहने और विलंब से आने के कारण अपना प्रोग्राम बदल कर लौट आये. इसकी वजह से नये साल में परिवार के साथ गुजारने मंशा पर भी पानी फिर गया. जानकारी के अनुसार सोमवार को पूर्वा एक्सप्रेस,

नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस, तूफान एक्सप्रेस, दिल्ली- सियालदह एक्सप्रेस, कोटा- पटना एक्सप्रेस व अजमेर- भागलपुर एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहीं. ट्रेनों के रद्द होने से यात्रियों को काफी फजीहत झेलनी पड़ी. स्टेशन का प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो यात्रियों से भरा हुआ था. कोई भी ट्रेन आने पर लोग धक्का- मुक्की कर उसमें सवार हो जाना चाहते थे. ऐसे में परिवार और बच्चों के साथ जो लोग यात्रा के लिए निकले थे उनको काफी मशक्कत का सामना करना पड़ा. बैंककर्मी सौरभ कुमार सुबह मुगलसराय अपने घर जाने के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन पर पहुंचे हुए थे. दो घंटे के इंतजार के बाद भी जब ट्रेन नहीं मिली, तो उन्होंने अपना प्रोग्राम बदल दिया और वापस चले आये. देर रात तक स्टेशन परिसर यात्रियों से भरा पड़ा था.

नये साल के पहले दिन मौसम ने दी थोड़ी राहत : नये साल के पहले दिन मौसम ने लोगों को थोड़ी राहत दी. धूप भी खिली हुई थी और कोहरे का कहर भी कम देखने को मिला. ठंड का असर कम होने के कारण लोगों ने नये साल के जश्न को भी पूरे मन से सेलीब्रेट किया. हालांकि सुबह 10 बजे तक और शाम के छह बजे के बाद ठंड का असर देखने को मिला. सुबह घरों से लोग विलंब से निकले लेकिन दोपहर में जब धूप खिली तो लोगों को गरमी का एहसास भी हुआ.
ये ट्रेनें रहीं रद्द
पूर्वा एक्सप्रेस
नार्थ इस्ट एक्सप्रेस
तूफान एक्सप्रेस
दिल्ली – सियालदह एक्सप्रेस
कोटा – पटना एक्सप्रेस
अजमेर -भागलपुर एक्सप्रेस
ये ट्रेनें पहुंची विलंब से
मथुरा- पटना – 32 घंटा
कोटा – पटना- 32 घंटा
गरीब रथ एक्सप्रेस – 15 घंटा
मगध एक्सप्रेस – 14 घंटा
श्रमजीवी एक्सप्रेस – 09 घंटा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें