17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच के खिलाफ नामजद प्राथमिकी

मामला सरेआम पैक्स अध्यक्ष के भाई की हत्या का घटना के बाद पुलिस छावनी में तब्दील हो गया फतेहपुर बाजार पीरो : फतेहपुर में सिकरौल के पैक्स अध्यक्ष के भाई राजेश कुमार पांडेय की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में मृतक के भाई नागेश कुमार पांडेय के बयान पर पांच नामजद लोगों […]

मामला सरेआम पैक्स अध्यक्ष के भाई की हत्या का

घटना के बाद पुलिस छावनी में तब्दील हो गया फतेहपुर बाजार
पीरो : फतेहपुर में सिकरौल के पैक्स अध्यक्ष के भाई राजेश कुमार पांडेय की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या किये जाने के मामले में मृतक के भाई नागेश कुमार पांडेय के बयान पर पांच नामजद लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. वहीं घटना के बाद फतेहपुर बाजार में सन्नाटा पसर गया और बाजार पुलिस छावनी में तब्दील हो गया. फतेहपुर बाजार में शुक्रवार को दिनदहाड़े गोलीबारी की घटना से अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया. गोली की आवाज सुनते ही लोग सकते में आ गये और घटनास्थल के आसपास की दुकानें बंद होने लगीं. दिनदहाड़े फतेहपुर बाजार में हुई इस घटना से लोग दहशत में है़ं समाचार लिखे जाने तक फतेहपुर बाजार में अधिकतर दुकानें बंद हो गयी थीं. बाजार में पुलिस बल के जवान कैंप किये हुए हैं.
छह माह पहले हुई थी शादी, उजड़ गया ममता का सुहाग : अपराधियों की गोलियों का शिकार हुए राजेश की शादी छह माह पहले हुई थी. चरपोखरी थाना क्षेत्र के कथराई गांव में इसकी शादी हुई थी. हत्या की वारदात के बाद उसकी पत्नी ममता देवी तो दहाड़ मार कर रो पड़ी. शादी के चंद माह बाद ही उसका सुहाग उजड़ जाने से वह बेसुध हो गयी है. परिवार के लोग उसको संभालने में लगे हुए थे. पूरा माहौल गमगीन हो गया था. घर में हर तरफ बस चिखने- चिल्लाने की आवाज ही गूंज रही थी.
जुड़वा भाई थे राजेश और नागेश : राजेश चार भाइयों में तीसरे नंबर पर था राजेश. राजेश और नागेश जुड़वा भाई थे. नागेश पैक्स के अध्यक्ष हैं. दो भाइयों में सबसे बड़े शैलेश पांडेय हैं. सबसे छोटा अमरेश पांडेय इंजीनियर है और बाहर नौकरी करता है. कामता पांडेय के चार पुत्रों में से एक की मौत पर पिता का भी कलेजा फट रहा था और मां भी बेटे के लिए चिल्ला रही थी.
वर्चस्व की लड़ाई में वारदात को दिया गया अंजाम : बताया जाता है कि वर्ष 2012 में क्षेत्र में अपना वर्चस्व कायम करने को लेकर चल रहे दो पक्षों के बीच लड़ाई में सिकरहटा थाना क्षेत्र के चंदा गांव निवासी मुन्ना सिंह की हत्या कर दी गयी थी. तब मुन्ना सिंह बसौरी पैक्स के अध्यक्ष थे. आरा शहर के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत जगदेवनगर में 2012 मुन्ना सिंह की हत्या कर दी गयी थी. उक्त हत्या कांड में राजेश कुमार पांडेय और उसके जुड़वा भाई नागेश कुमार पांडेय उर्फ छोटकन को अभियुक्त बनाया गया था. चर्चा है कि उसी वर्चस्व की लड़ाई में इस घटना को भी अंजाम दिया गया है. वैसे पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें