29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वार्षिक परीक्षा में मिला 20 और कंपार्टमेंटल में हो गया शून्य

आरा : वार्षिक परीक्षा में मिला 20 अंक और कंपार्टमेंटल की परीक्षा दिया तो आ गया शून्य. इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल एक-दो नहीं बल्कि दर्जन से अधिक छात्रों के साथ ऐसा कारनामा हुआ है. इसको लेकर छात्र भौंचक हैं, तो विरोध का बिगुल फूंकने को भी तैयार हैं. एक ही स्कूल के दर्जन […]

आरा : वार्षिक परीक्षा में मिला 20 अंक और कंपार्टमेंटल की परीक्षा दिया तो आ गया शून्य. इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल एक-दो नहीं बल्कि दर्जन से अधिक छात्रों के साथ ऐसा कारनामा हुआ है. इसको लेकर छात्र भौंचक हैं, तो विरोध का बिगुल फूंकने को भी तैयार हैं.
एक ही स्कूल के दर्जन भर से अधिक छात्र ऐसे हैं, जो इंटर की वार्षिक परीक्षा में कुछ नंबर से फेल हुए थे, लेकिन कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल हुए, तो सीधे शून्य पर पहुंच गये. जानकारी के अनुसार, क्षत्रिया स्कूल में पढ़नेवाले छात्र विशाल कुमार सिंह, देव भारद्वाज, मनीष कुमार सिंह, हसन अब्दुल्लाह व दीपक कुमार सहित कई ऐसे छात्र हैं, जो इंटर की वार्षिक परीक्षा में एक विषय में निर्धारित से कम अंक आने की वजह से फेल हो गये थे. इन छात्रों को वार्षिक परीक्षा में किसी को 15, किसी को 20 तो किसी को 24 अंक आये थे.
फेल होने के बाद छात्रों ने कंपार्टमेंटल से इंटर की परीक्षा पूरी तैयारी के साथ दी. परीक्षा देने के बाद छात्रों ने रिजल्ट का इंतजार किया और जब रिजल्ट आया, तो छात्रों को होश उड़ गये. उक्त सभी छात्रों के साथ उनके दर्जन भर से अधिक साथियों को शून्य अंक आये. वेबसाइट पर रिजल्ट देखते ही छात्रों में नाराजगी पैदा हो गयी. क्षत्रिया स्कूल के छात्र विशाल कुमार सिंह ने बताया कि कंपार्टमेंटल से उसने फिजिक्स विषय की परीक्षा दी थी. वार्षिक परीक्षा में उसे 15 अंक आये थे और इस बार शून्य आ गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें