आरा/पीरो : सरदार वल्लभ भाई पटेल की पुण्यतिथि पर कई संगठनों द्वारा कार्यक्रम का आयोजन हुआ. वहीं, शहीद भवन में कांग्रेस द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता जिलाध्यक्ष त्रिवेणी प्रसाद सिंह ने की. उन्होंने कहा कि सरदार पटेल महान स्वतंत्रता सेनानी थे. उन्होंने देश के सभी रियासतों को एक सूत्र में बांधने का काम किया था.
श्रद्धांजलि सभा में श्रीधर तिवारी, पन्नग कुमार त्रिपाठी, आशुतोष ठाकुर, हीरा लाल दूबे, संतोष पांडेय, अमित सिंह मनन, मनोज कुमार, कन्हैया कुमार, शहाबुद्दीन, आकाश सिंह, प्रेम रंजन सिंह, संतोष कुमार पांडेय आदि उपस्थित थे. वहीं लोक चेतना मंच द्वारा समारोह पूर्वक लौह पुरुष की पुण्यतिथि मनायी गयी. अध्यक्षता प्रो बलराज ठाकुर ने की. मौके पर प्रो गदाधर सिंह, प्रो पांडेय गजेंद्र नारायण सिन्हा, शिवदास सिंह, राजेश मिश्र, प्रो रामगृह सिंह आदि उपस्थित थे.