आरा : नवादा थाने के अनाईठ मुहल्ला में गेसिंग के अड्डे पर मंगलवार की शाम पुलिस ने छापा मारा. डीआइयू टीम और नवादा थाने द्वारा की गयी छापेमारी में 32 हजार रुपये के साथ सात लोग पकड़े गये. सभी को जेल भेज दिया गया है. पुलिस को सूचना मिली कि अनाईठ सूर्य मंदिर के पास गेसिंग का अड्डा चल रहा है.
इसके बाद पुलिस के दो जवान पहले वहां गये. बात सच साबित होने पर डीआइयू टीम व नवादा थाने की पुलिस ने धावा बोल दिया. पुलिस के पहुंचते ही भगदड़ मच गयी. पुलिस के जवानों ने खदेड़ कर 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.