24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शहर में आधा दर्जन जगहों पर महाजाम महावीर टोला में लगा महाजाम.

कई जगहों पर आपस में हुई धक्का-मुक्की आरा : जाम की वजह से सोमवार को लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर में आधा दर्जन जगहों पर घंटों महाजाम लगा रहा. जाम में फंसे वाहनों के चालक व यात्री कराहते रहे. कई जगहों पर जाम में फंसे लोग इधर-उधर से निकलने का प्रयास […]

कई जगहों पर आपस में हुई धक्का-मुक्की

आरा : जाम की वजह से सोमवार को लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. शहर में आधा दर्जन जगहों पर घंटों महाजाम लगा रहा. जाम में फंसे वाहनों के चालक व यात्री कराहते रहे. कई जगहों पर जाम में फंसे लोग इधर-उधर से निकलने का प्रयास करते रहे, इस दौरान वे एक-दूसरे से उलझ भी जा रहे थे. आपस में लोगों के बीच धक्का-मुक्की भी हो गयी. जाम का आलम यह था कि वाहन सरक रहे थे. पुलिस व ट्रैफिक के जवान भी मूकदर्शक बने हुए थे. जाम हटाने में पुलिस वाले को भी काफी पसीना बहाना पड़ा. शहर के कतिरा मोड़, ओवरब्रिज, महावीर टोला, बड़ी मठिया, नवादा, शिवगंज,
गोपाली चौक, बिहारी मील, धोबी घटवा, बाजार समिति, जीरो माइल इलाके में जाम का नजारा देखने को मिला. ओवरब्रिज पर जाम लगने के कारण बक्सर, मोहनिया और पटना हाइवे पर भी वाहनों का आवागमन प्रभावित हुआ. शहर के मुख्य बाजार, गोपाली चौक, नवादा, शिवगंज में जाम के कारण लोग घंटों फंसे रहे. कई लोग तो जाम से परेशान होकर बिना खरीदारी किये ही वापस घर लौट गये. वहीं, कई लोग अपने काम पर समय पर नहीं पहुंच पाये. जाम में फंसे लोगों के पास व्यवस्था को कोसने के अलावा कोई चारा नहीं था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें