14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ठंड के साथ बढ़ी मरीजों की संख्या

परेशानी. सदर अस्पताल व निजी अस्पतालों में जुट रही मरीजों की भीड़ आरा : ठंड बढ़ने के साथ मरीजों की संख्या में भी वृद्धि होने लगी है. सदर अस्पताल के ओपीडी के साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी लोगों की काफी भीड़ जुट रही है. मौसमी बीमारी के शिकार लोग अपनी समस्या लेकर डॉक्टर के पास […]

परेशानी. सदर अस्पताल व निजी अस्पतालों में जुट रही मरीजों की भीड़

आरा : ठंड बढ़ने के साथ मरीजों की संख्या में भी वृद्धि होने लगी है. सदर अस्पताल के ओपीडी के साथ प्राइवेट अस्पतालों में भी लोगों की काफी भीड़ जुट रही है. मौसमी बीमारी के शिकार लोग अपनी समस्या लेकर डॉक्टर के पास आ रहे हैं. सर्दी, खांसी, बुखार सहित ठंड से होने वाले अन्य रोग के मरीजों की संख्या बढ़ी हुई है.
प्राइवेट क्लिनिकों में भी ऐसे मरीजों का नंबर सुबह से लगने लग रहा है. ठंड के कारण सदर अस्पताल के ओपीडी में मरीजों की संख्या पहले की तुलना में काफी बढ़ गयी है. सदर अस्पताल का ओपीडी सुबह में 8 से 12 और शाम में 4 से 6 बजे तक चलता है. फर्स्ट शिफ्ट में ग्रामीण इलाकों के मरीजों की संख्या ज्यादा रहती है.
सोमवार को 600 से अधिक मरीजों का इलाज हुआ. लगातार पिछले एक सप्ताह से इसी अनुपात में मरीज आ रहे हैं. इधर, प्रभारी सिविल सर्जन डॉ विकास सिंह ने बताया कि मरीजों की बढ़ती संख्या और ठंड को देखते हुए अस्पताल में हर तरह की व्यवस्था कर ली गयी है. भरती मरीजों की भी संख्या बढ़ी है. इसके लिए अतिरिक्त कंबल मंगाये गये हैं.
इन रोगों के मरीज रहें सतर्क : हृदय रोग, ब्लड प्रेशर, दमा, जोड़ों में दर्द के मरीज ठंड के इस मौसम में विशेष सावधानी बरतें.
सोमवार को 600 से अधिक मरीजों का हुआ इलाज
सदर अस्पताल के मेडिसिन विभाग में लगी लाइन.
ठंड से बचने के उपाय
ऊनी कपड़ों का करें इस्तेमाल
पूरे शरीर को गरम कपड़ों से ढक कर रखें
कमरे का तापमान समान रखें
गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें
गरम भोजन का प्रयोग करें
बच्चों का रखें खास ख्याल
मरीजों की क्या-क्या हैं शिकायतें : सर्दी, खांसी, उलटी, सिर दर्द, बुखार, निमोनिया
अस्पताल में मरीजों की स्थिति
28 नवंबर- 583
29 नवंबर- 608
30 नवंबर- 521
1 दिसंबर- 661
2 दिसंबर- 662
3 दिसंबर- 601
क्या कहते हैं डॉक्टर
ठंड के कारण होनेवाली परेशानियों से बचने के लिए मरीजों को पूरी तरह एहतियात बरतनी होगी. खान-पान के साथ आवश्यक दवाओं पर भी ध्यान देना होगा. हृदय रोग, बीपी व दमा के मरीजों को काफी सतर्क रहने की जरूरत है. लोग गुनगुने पानी का प्रयोग करें, गरम खाना खाएं, कमरे का तापमान सामान्य रखें और गरम कपड़ों का इस्तेमाल करें. कोई समस्या होने पर सीधे चिकित्सक से परामर्श लें.
डॉ टीपी सिंह, चिकित्सक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें