विकास को लेकर एक यक्ष प्रश्न उठता है कि इतने वर्षों के बाद भी इसकी गति इतनी धीमी क्यों है कि यह उल्लेखनीय स्तर पर दिखता नहीं है, तो इसके सबसे महत्वपूर्ण कारणों में एक कारण यही होगा कि इसके लिए दोनों दोषी हैं, जिनके लिए विकास होना है अर्थात जनता और जो विकास करने के लिए उत्तरदायी हैं़
Advertisement
पक्की सड़कों का अभाव
विकास को लेकर एक यक्ष प्रश्न उठता है कि इतने वर्षों के बाद भी इसकी गति इतनी धीमी क्यों है कि यह उल्लेखनीय स्तर पर दिखता नहीं है, तो इसके सबसे महत्वपूर्ण कारणों में एक कारण यही होगा कि इसके लिए दोनों दोषी हैं, जिनके लिए विकास होना है अर्थात जनता और जो विकास करने […]
आरा : इस वार्ड के अंतर्गत कई नये मोहल्ले बसे होने के कारण अभी वहां सड़कों एवं गलियों का काफी अभाव है़ नगर में रह कर भी लोग गांवों का ही जीवन जी रहे हैं. वहां सुविधाओं का तो घोर अभाव है ही, दूसरे मोहल्लों में भी कई गलियां एवं नालियां अब भी पक्कीकरण के इंतजार में हैं. सफाई का हाल बेहाल है, तो शुद्ध पीने के पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं. कई जगह बिजली के पोल नहीं पहुंच पाये हैं, तो कई जगह प्रकाश के बदले अंधकार पसरा रहता है़
वार्ड के अंतर्गत मोहल्ले : जगदेव नगर, विष्णु नगर, बैंक कालॉनी, हनुमान नगर, अनाईठ मिल्की
वार्ड की जनसंख्या : लगभग 10 हजार
वार्ड के अंतर्गत विद्यालय : उत्क्रमित मध्य विद्यालय,अनाइठ
गंदगी से परेशान हैं लोग : गलियों एवं नालियों की प्रतिदिन सफाई नहीं होती है़ इस कारण गंदगी पसरी रहती है़ इससे लोगों को काफी परेशानी होती है़ नालियां भी प्राय: जाम हो जाती हैं.
पीने के शुद्ध पानी का है अभाव : एक तरफ चापाकलों की कमी है, तो दूसरी तरफ जलमीनार भी नहीं है़ वहीं समरसेबल पानी योजना भी
अभी खटाई में है़ इस कारण
गरीबों के लिए शुद्ध पीने के पानी का मुहाल हो गया है़
खुले में शौच को मजबूर हैं लोग : सार्वजनिक शौचालय नहीं होने तथा घर-घर शौचालय योजना की अधूरी क्रियान्वयन के कारण गरीबों को अब भी खुले में शौच के लिए मजबूर होना पड़ रहा है़
शिक्षा का हाल बेहाल : 15 हजार की जनसंख्या पर मात्र एक कन्या मध्य विद्यालय है़ इससे वार्ड के छात्रों की पढ़ाई पर बुरा असर पड़ रहा है़
सड़कों एवं नालियों के अभाव में परेशान हैं लोग : सड़कों एवं नालियों के अभाव में आज भी लोग गांव की तरह ही जीने के लिए लोग मजबूर हैं. वहीं कई नालियां एवं सड़कें आज भी कच्ची ही हैं.
राशन, केराेसिन, पेंशन एवं स्ट्रीट लाइट का हाल बुरा : राशन, केराेसिन जहां सभी को नहीं मिल पा रहा है, वहीं जिनको मिलता है उन्हें भी नियमित नहीं मिल पा रहा है, जबकि वृद्धावस्था, लक्ष्मीबाई तथा नि:शक्तता पेंशन भी मात्र 90 लोगों को ही मिल पा रहा है़ वहीं वार्ड में मात्र 40 स्ट्रीट लाइट लगाये गये है़ं इससे मुहल्लों में अधिकतर जगहों पर अंधेरा फैला रहता है़
वार्ड 42 में कच्ची नाली से बहता गंदा पानी.
नियमित सफाई नहीं होने से फैली रहती है गंदगी
महिलाओं के लिए मिलनेवाली लक्ष्मी बाई पेंशन सभी को नहीं मिल पा रही है. इससे असहाय महिलाए काफी आर्थिक कष्ट झेल रही है. उनके सामने जीवन-मरण की स्थिति पैदा हो गयी है.
सुजांती देवी
नियमित सफाई नही होने सब जगह गंदगी फैली रहती है़ इससे संक्रमण का भय बना रहता है़ नियमित सफाई होनी चाहिए़ साथ ही पक्की सड़क व नालियों का अभाव है़ इससे आवागमन में परेशानी होती है़
कन्हैया कुमार
हमलोग सड़क के अभाव में जी रहे हैं. नगर में रहने जैसा अनुभव नहीं होता है़ शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं हो रही है़ कई बार जनप्रतिनिधियों से गुहार लगायी गयी, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया गया़
प्रमोद कुमार
विद्यालय की कमी है़ इतनी जनसंख्या पर मात्र एक कन्या मध्य विद्यालय है़ बच्चे कहां पढ़ने जाएं, यह एक समस्या है़ इस कारण सैकड़ों लड़के-लड़कियां शिक्षा से वंचित रह जा रही है़ इस ध्यान प्रशासन को ध्यान देना चािहए़
सोनू कुमाऱ
क्या कहते हैं वार्ड पार्षद
50 स्टीट लाइट लगवायी हूं. वार्ड में सफाई का काम नियमित चलता है़ काफी लोगों कोे पेंशन भी मिल रही है़ 25 लोगों को शौचालय के लिए पहली किस्त की राशि मिल चुकी है़ कई नालियों एवं गलियों का पक्कीकरण करायी हूं.
शिवकुमारी देवी
क्या कहते है नगर आयुक्त
कई योजनाओं पर कार्य चल रहा है, वहीं कई योजनाएं पूरी कर ली गयी हैं. वार्ड में स्ट्रीट लाइट लगवायी गयी है. वार्ड आयुक्त की सिफारिश पर त्वरित कार्रवाई की जाती है़
प्रमोद कुमार, नगर आयुक्त
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement