नोट को देखने के बाद हर कोई दे रहा था अपना वक्तव्य
Advertisement
नये बड़े नोट को देखने की लोगों में होड़
नोट को देखने के बाद हर कोई दे रहा था अपना वक्तव्य डेहरी कार्यालय : शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकतर बैंकों में दो हजार के नये नोट को शनिवार को पहुंचते ही शाखा प्रबंधकों द्वारा उसे उपभोक्ताओं को मुहैया कराने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया. शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण इलाका नये नोट […]
डेहरी कार्यालय : शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों के अधिकतर बैंकों में दो हजार के नये नोट को शनिवार को पहुंचते ही शाखा प्रबंधकों द्वारा उसे उपभोक्ताओं को मुहैया कराने की प्रक्रिया शुरू कर दिया गया. शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण इलाका नये नोट को देखने के लिए लोगों में हाेड़ मची रही. हर कोई अपने हाथों से नये बड़े नोट को छू कर देखना चाहता था. कोई उसे नये कागज जो पानी में जल्दी गलने वाला नहीं बता रहा था, तो कोई बच्चों के खिलौने में मिलने वाला नोट की तर्ज पर बना नोट बताता.
जितनी मुंह उतनी बातें हो रही थी. अकोढ़ीगोला प्रखंड मुख्यालय में स्थित तीन बैंकों में से केवल पीएनबी में आज नया नोट पहुंचा. नोट के पहुंचते ही शाखा प्रबंधक उमेश प्रसाद तत्काल उसे उपभोक्ताओं के बीच लाने के लिए आवश्यक प्रक्रिया में लग गये. अकोढ़ीगोला में मध्य बिहार ग्रामीण बैंक, एचडीएफसी व पोस्ट ऑफिस में रुपये के अभाव में उपभोक्ताओं की सेवा ठप सी हो गयी है. उक्त प्रखंड के लोगों के नोट बदलने के लिए एकलौता काम कर रहे पीएनबी की शाखा के बाहर लंबी लाइन लगी रही.
देर शाम तक रुपये का लेनदेन का कार्य होता रहा. डेहरी शहर के कुछ बैंकों के समय से पहले बंद कर दिये जाने की शिकायत ग्राहाकों द्वारा वरीय अधिकारियों से की गयी है.
प्रदेश के तर्ज पर देश में अति पिछड़ों को आरक्षण दे केंद्र सरकार : नागेंद्र
अति पिछड़ा आयोग का करें गठन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement