लापरवाही . आये दिन रेल पटरियों पर होती हैं कई लोगों की मौत
रेलवे ट्रैक पार करते हुए कई यात्रियों को पकड़ा गया
आरा : रेल विभाग के निर्देश पर आरपीएफ और दानापुर रेल मंडल के लाख प्रयास के बावजूद रेल यात्री सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. आलम यह है कि पैसेंजर्स बेखौफ होकर नियमों को ठेंगा दिखाते हुए रेल लाइन पार कर अपनी जान को जोखिम में डाल रहे हैं. आरा रेलवे स्टेशन पर रेल ट्रैक पार करते समय कई हादसे हो चुके हैं. रेल पुलिस के आंकड़ों को देखें, तो दानापुर रेल खंड के आरा रेल थाना क्षेत्र में एक दिन बीच कर दो से तीन लोग पटरियों पर दम तोड़ रहे हैं. मामला दुर्घटना का हो या जान- बूझ कर मौत को गले लगाने का. जिस कदर रेलवे ट्रैक पर मौत हो रही है, वह चिंता का विषय है.
जागरूकता अभियान रेलवे हो रहा फेल
रेलवे व आरपीएफ पैसेंजर्स को रेल ट्रैक न पार करने के प्रति अवेयर करते हुए मुहिम चलाते रहते हैं. आरपीएफ के अलावा गत महीने से रोड सेफ्टी प्रोग्राम ऑर्गेनाइज किया गया, लेकिन रेलवे लाइन पार करनेवाले यात्रियों के हौसले इतने बुलंद हैं कि रेलवे की ओर से चलाया गया रोड सेफ्टी अवेयरनेस कैंपेन भी फेल हो गया. इस अभियान का असर दो-चार दिनों तक दिखाई दिया, लेकिन स्थिति दोबारा पहले जैसी हो गयी. वैसे आरपीएफ और रेलवे की ओर से चलाये गये रोड सेफ्टी अवेयरनेस कैंपेन के दौरान आरा और आसपास के स्टेशनों पर रेलवे ट्रैक पार करते हुए कई यात्रियों को पकड़ा गया.
अधिसंख्य शवों की नहीं हो पाती है पहचान
मौत की घटनाओं से अधिक दिलचस्प बात यह है कि रेलवे की जिम्मेदार लोगों की अनदेखी की वजह से अधिसंख्य शवों की शिनाख्त नहीं होती है. रेल ट्रैक या उसके आसपास होनेवाली मौत में आधे से ज्यादा मामलों में शवों की पहचान नहीं हो पाती है.
जुर्माने का है नियम
रेलवे को सुस्त व दुरुस्त रखने के लिए सैकड़ों रूल बने हैं. वहीं रेलवे ट्रैक पार करने पर रेलवे एक्ट की धारा 147 के तहत मामला दर्ज किया जाता है. इतना ही नहीं, इस जुर्म में संबंधित व्यक्ति को छह महीने की सजा और एक हजार रुपये तक का जुर्माना का प्रावधान बनाया गया है.
वसूला जाता है जुर्माना
रेलवे ट्रैक पार न करने के लिए समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है. इतना ही नहीं, रेलवे की ओर से रोजाना ट्रैक पार न करने की उद्घोषणा भी की जाती है. इसके अलावा स्टेशनों पर होर्डिंग्स लगा कर यात्रियों को जागरूक किया जाता है. वहीं अगर मौके पर ट्रैक पार करते समय कोई पकड़ा गया, तो उसे गिरफ्तार कर जुर्माना भी किया जाता है.
अजय शंकर पटेल, आरपीएफ इंस्पेक्टर
