31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूली बस व ऑटो की टक्कर में तीन जख्मी

घटनास्थल से ऑटोचालक फरार आरा : सिविल सर्जन आवास के समीप बुधवार की सुबह में एक ऑटो और स्कूली बस की भिड़ंत हो गयी. इस घटना में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. उधर बस की दाहिनी तरफ का पार्ट टूट कर बिखर गया. बसचालक गाड़ी को बहुत ही चतुराई से संभाल लिया, […]

घटनास्थल से ऑटोचालक फरार

आरा : सिविल सर्जन आवास के समीप बुधवार की सुबह में एक ऑटो और स्कूली बस की भिड़ंत हो गयी. इस घटना में एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये. उधर बस की दाहिनी तरफ का पार्ट टूट कर बिखर गया. बसचालक गाड़ी को बहुत ही चतुराई से संभाल लिया, नहीं तो एक बहुत बड़ा हादसा हो जाता. यह घटना नवादा थाना क्षेत्र की है.
सूत्रों के अनुसार बुधवार की सुबह डीएवी स्कूल के 11 नंबर की बस अन्य दिनों की तरह रमना रोड होते हुए पकड़ी की ओर जा रही थी. इसी बीच सिविल सर्जन आवास के समीप यात्रियों से भरी तेज गति से आ रहे विक्रम ऑटो अचानक बस के आगे आ गयी. इससे बस और ऑटो में भिड़ंत हो गयी. ऑटो में सवार एक महिला समेत तीन लोग घायल हो गये.
लोगों की भीड़ होते देख ऑटोचालक घटनास्थल से फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ऑटोचालक की लापरवाही के कारण यह घटना घटी. अगर बस चालक गाड़ी को नहीं संभालता, तो ऑटो में सवार तीन से चार लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो जाती. लोगों ने बताया कि शहर में इन दिनों ऑटोवाले बहुत ही रफ गाड़ी चला रहे हैं,
जिससे कि आये दिन छोटी-बड़ी घटनाएं घट रही हैं. बता दें कि गत दिनों ऑटोचालक की लापरवाही के कारण ही एक सरकारी कर्मचारी की मौत सड़क हादसे में हो चुकी है लेकिन पुलिस प्रशासन इस पर रोक लगा पाने में असफल साबित हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें