रेस्टोरेंट के कर्मचारी भी हुआ गिरफ्तार, सील
Advertisement
रेस्टोरेंट में हुई छापेमारी पकड़े गये दो जोड़े
रेस्टोरेंट के कर्मचारी भी हुआ गिरफ्तार, सील आरा : नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थ्री रिवर रेस्टोरेंट में छापेमारी कर आपत्तिजनक स्थिति में दो जोड़े को गिरफ्तार किया. इस दौरान रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी को भी पकड़ा गया. पुलिस गिरफ्तार कर्मचारी से पूछताछ कर रही है. इस संबंध में एसपी क्षत्रनील […]
आरा : नगर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थ्री रिवर रेस्टोरेंट में छापेमारी कर आपत्तिजनक स्थिति में दो जोड़े को गिरफ्तार किया. इस दौरान रेस्टोरेंट के एक कर्मचारी को भी पकड़ा गया. पुलिस गिरफ्तार कर्मचारी से पूछताछ कर रही है. इस संबंध में एसपी क्षत्रनील सिंह ने बताया कि सूचना मिल रही थी कि रेस्टोरेंट के बहाने केबिन बना कर आपत्तिजनक कार्य किये जा रहे थे. सूचना मिलने के साथ ही अभियान एएसपी मो साजिद के नेतृत्व में टीम गठित कर छापेमारी की गयी, जहां से दो जोड़े को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा गया. बता दें कि कई दिनों से यह गोरखधंधा चल रहा था.
अब भी कई रेस्टोरेंट हैं पुलिस की नजर
जिले में हाल के दिनों में कई रेस्टोरेंटों में छापेमारी हुई है, जहां से कई जोड़े गिरफ्तार किये गये. अब भी कई रेस्टोरेंट ऐसे हैं, जहां रेस्टोरेंट की आड़ में अनैतिक कार्य किये जा रहे हैं. ऐसे रेस्टोरेंटों पर पुलिस की नजर है.
दर्ज हुई प्राथमिकी, रेस्टोरेंट किया गया सील
छापेमारी के दौरान रेस्टोरेंट संचालक फरार हो गया. इस मामले में नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. वहीं संचालक की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगी हुई है. फिलहाल रेस्टोरेंट को सील कर दिया गया है.
वहीं गिरफ्तार कर्मचारी से पूछताछ भी की जा रही है.
छापेमारी से मची अफरा-तफरी
पुलिस द्वारा बाबू बाजार स्थित थ्री रिवर रेस्टोरेंट में अचानक की गयी छापेमारी से अफरा-तफरी मच गयी. देखते- ही- देखते लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी हो गयी. इसके पहले भी पुलिस द्वारा कई रेस्टोरेंटों में छापेमारी की गयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement