पंचायत चुनाव. कड़ी धूप में भी निकले वोटर, कुछ स्थानों पर हुईं घटनाएं
Advertisement
भोजपुर में गोलीबारी, एक की गयी जान
पंचायत चुनाव. कड़ी धूप में भी निकले वोटर, कुछ स्थानों पर हुईं घटनाएं आरा : दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में बिहिया प्रखंड के जज-भड़सरा गांव में दो मुखिया प्रत्याशी समर्थकों के बीच मतदान को लेकर हुए विवाद में जम कर गोलीबारी हुई, जिसमें एक युवक की गोली लगने से मौत हो गयी. घटना की […]
आरा : दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में बिहिया प्रखंड के जज-भड़सरा गांव में दो मुखिया प्रत्याशी समर्थकों के बीच मतदान को लेकर हुए विवाद में जम कर गोलीबारी हुई, जिसमें एक युवक की गोली लगने से मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक क्षत्रनील सिंह, सदर एसडीओ, एसडीपीओ दल-बल के साथ पहुंचे.
मुखिया समर्थकों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है. वहीं स्थानीय तेजनारायण यादव ने
जमुई में पदस्थापित एसीजेएम अजीत कुमार सिंह की भी पिटाई कर दी, जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गये. दोनों ओर से दहशत फैलाने के उद्देश्य से 50 राउंड फायरिंग की
गयी, जिससे अफरा-तफरी मच गयी. पुलिस ने घटनास्थल से तीन कारतूस बरामद किये हैं. घटना के बाद गांव के दो पक्षों में तनाव व्याप्त है. इसे देखते हुए बड़ी मात्रा में पुलिस बलों की तैनाती कर दी गयी है. जज-भड़सरा के मतदान केंद्र पर मतदान करने को लेकर मुखिया प्रत्याशी उर्मिला देवी के पति तेज नारायण यादव उर्फ कृष्ण बिहारी यादव तथा मुखिया प्रत्याशी फूल कुमारी देवी के पति छोटन सिंह के बीच विवाद हुआ़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement