सहार : सरकार के द्वारा ताड़ी पर प्रतिबंध लगाने को लेकर प्रखंड क्षेत्र के माले कार्यकर्ता एवं पासी जाति के लोगों में खासा आक्रोश है. भाकपा माले के प्रखंड सचिव रमेश सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि नीतीश सरकार सोची समझी साजिश के तहत गरीब मजदूरों को हकों से वंचित कर रही है.
उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने ताड़ी को नशा की श्रेणी में न रखते हुए इसे टैक्स फ्री किया था. नीतीश कुमार के शासनकाल में गरीबों के जीविकोपार्जन के साधन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा हैं ,
इससे लाखों लोग बेरोजगार हो जाएंगे. श्री सिंह ने कहा कि सरकार पहले इन लोगों के जीविकोपार्जन करने के लिए नौकरी की व्यवस्था करें उसके बाद इस पर प्रतिबंध लगाये नहीं तो भाकपा माले इसके विरोध में सड़क से लेकर सदन तक प्रदर्शन करेगी. इस मौके पर मदन सिंह, रामदत्त राम, हरेंद्र सिंह, विजय भारती, पृथ्वीनाथ राम, राम किशोर राय सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित थे.