देशी शराब बंद होने से कई देवताओं की पूजा हुई बंद
Advertisement
शराब है खराब, लाइफ को कर देती है बरबाद
देशी शराब बंद होने से कई देवताओं की पूजा हुई बंद अब तक खुली अंगरेजी शराब की 10 दुकानें आरा : शासन द्वारा देशी शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की जहां चारों तरफ प्रशंसा हो रही है, वहीं कुछ लोग अंगरेजी शराब को भी पूर्ण रूप से बंद कर देने के पक्ष में […]
अब तक खुली अंगरेजी शराब की 10 दुकानें
आरा : शासन द्वारा देशी शराब पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की जहां चारों तरफ प्रशंसा हो रही है, वहीं कुछ लोग अंगरेजी शराब को भी पूर्ण रूप से बंद कर देने के पक्ष में है. लोगों का कहना था कि शराब लाइफ को पूरी तरह से बरबाद कर देती है. शराब की लत से अबतक कई लोगों के परिवार पूरी तरह से बरबाद हो चुके हैं. देर से ही सही शासन द्वारा लिया गया यह निर्णय काफी सराहनीय है.
देशी शराब बंद होने के बाद नगर निगम के अधीन 14 अंगरेजी शराब की दुकानें खोली गयी है. अबतक 10 दुकानें खोल दी गयी हैं. इसके साथ ही अंगरेजी शराब भी लोगों को लिमिट में दिया जा रहा है.
इन देवताओं की अब कैसे होगी पूजा : देशी शराब का पूजा-पाठ में अपना एक अलग महत्व है. ऐसे में अब इनकी पूजा कैसे होगी. इसकी चिंता कुछ लोगों को सताने लगी है. जिले में कई ऐसे जगह हैं, जहां देशी शराब चढ़ाने की परंपरा रही है. देशी शराब नहीं मिलने से लोगों को परेशानी हो रही है. गांवों में जानवरों को स्वस्थ रखने के लिए गोरेया बाबा को तपावन यानी चढ़ावा के रूप में देशी शराब चढ़ायी जाती है. इसके साथ ही डिहवार बाबा, डाक बाबा आदि की पूजा में भी देशी शराब चढ़ायी जाती है. सरथुआ निवासी राम कुमार राम ने बताया कि इन देवताओं की पूजा में देशी शराब चढ़ाने की परंपरा रही है.
दुकानों पर शराबियों की लग रही कतार
जिले में अंगरेजी शराब की 10 दुकानें खुल गयी हैं, जहां शराब खरीदने के लिए शराबियों की लंबी लाइन लग जा रही है. कहीं-कहीं पर शराब खरीदने को लेकर आपस में मारपीट भी हो जा रही है. धनुपरा स्थित शराब दुकान में सोमवार को ऐसी ही स्थिति उत्पन्न हो गयी. हालांकि समय रहते पुलिस के पहुंच जाने से मामला शांत हो गया.
विधि-व्यवस्था को ले पुलिस कर रही गश्त
शराब दुकानों के आसपास सादे लिबास में पुलिस बल के जवान मौजूद रह रहे हैं, जो पूरी तरह से शराबियों पर नजर रख रहे हैं. इसके साथ ही पुलिस लगातार गश्त कर रही है. ऐसे में शराब पीकर किसी प्रकार की विधि-व्यवस्था उत्पन्न करने वाले लोगों पर शामत आ सकती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement