30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्रवाई. दलसिंहसराय व नवादा पुलिस ने आरा के रामनगर में की छापेमारी

बोरे में रखे 75 लाख रुपये बरामद समस्तीपुर की नॉन बैंकिंग कंपनी की थी राशि क्षेत्रीय प्रबंधक के बयान पर दर्ज हुई थी प्राथमिकी कंपनी के 83 लाख रुपये मैनेजर द्वारा लेकर भागे जाने का मामला आते ही कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश यादव ने स्थानीय थाने में मैनेजर के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करा दी.प्राथमिकी […]

बोरे में रखे 75 लाख रुपये बरामद

समस्तीपुर की नॉन बैंकिंग कंपनी की थी राशि

क्षेत्रीय प्रबंधक के बयान पर दर्ज हुई थी प्राथमिकी

कंपनी के 83 लाख रुपये मैनेजर द्वारा लेकर भागे जाने का मामला आते ही कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक राजेश यादव ने स्थानीय थाने में मैनेजर के विरुद्ध एफआइआर दर्ज करा दी.प्राथमिकी दर्ज होने के साथ ही पुलिस वैज्ञानिक ठंग से अनुसंधान करते हुए मैनेजर की गिरफ्तारी और पैसे की बरामदगी को लेकर लग गयी ,जिसके बाद आरा में छापेमारी कर 75 लाख रुपये बरामद कर लिये.पुलिस मैनेजर की पत्नी रेणु कुमारी और उसके पिता से पूछताछ कर रही है.

देखी इतनी बड़ी राशि तो डोल गया इमान

नगेंद्र कुमार समस्तीपुर के इसी नन बैंकिंग कंपनी में तीन साल से बतौर मैनेजर के रूप में पदस्थापित था. कंपनी स्वंय सहायता समूह बना कर लोगों के बीच पैसे का वितरण करता है. 31 मार्च को नागेंद्र ने 75 लाख रुपये बांटने की बात कह कर अपने वरीय अधिकारियों से पैसे की मांग की थी. इसके बाद कंपनी के अधिकारी यशवंत सिंह ने उसे आइसीआइ बैंक से राशि की निकासी कर उसे दिया था. वहीं, कंपनी में वसूली के आठ लाख रुपये पहले से रखी गयी थी. कुल 83 लाख रुपये था, जिसे लेकर फरार हो गया था.

मैनेजर की पत्नी और पिता को पूछताछ के लिए पुलिस ले गयी समस्तीपुर

गिरफ्तारी को लेकर पुलिस ने की कई जगहों पर छापेमारी

आरा : समस्तीपुर के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र स्थित एक ननबैकिंग कंपनी से 83 लाख रुपया लेकर फरार हुए मैनेजर नागेंद्र कुमार के घर पर छापेमारी कर पुलिस ने बोरे में डाल कर रखे गए 75 लाख रुपये बरामद कर लिए.बरामदगी के साथ ही पुलिस मैनेजर के बारे में पूछताछ करने को लेकर उनकी पत्नी और पिता को भी साथ ले गयी है.
एकाएक नवादा थाना क्षेत्र के रामनगर मुहल्ले में हुई पुलिस की छापेमारी से आसपास के लोग हतप्रभ रह गये.मैनेजर के घर से कुल 75 लाख रुपये बरामद हुए.इस संबंध में पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने कहा कि समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के भगवानपुर स्थित ननबैकिंग कंपनी क्रेडिट केयर नेटवर्क लिमिटेड की शाखा से शाहपुर थाना क्षेत्र के महरजा गांव निवासी जगदीश सिंह का पुत्र नगेंद्र कुमार जो कंपनी में बतौर मैनेजर के रूप में कार्यरत था वहां से 31 मार्च को 83 लाख रुपये लेकर फरार हो गया था,जिसकी सूचना वहां के पुलिस द्वारा दी गयी.इसके साथ ही एक टीम को भी समस्तीपुर से आरा भेजा गया जहां भोजपुर पुलिस और समस्तीपुर पुलिस ने संयुक्त रुप से छापेमारी कर 75 लाख रुपये बरामद कर लिए.
पैसे लेकर भागने के पीछे का क्या है सच : मैनेजर के जानने वालों की माने तो नगेंद्र कुमार की छवी काफी साफ-सुथरी है. यही कारण था कि कंपनी भी उसे तीन साल से वहीं पर रखी थी .लोगों की माने तो वह किसी बड़े मुशीबत में फंसा होगा तभी उसने इस तरह का काम किया है.खैर मामला जो भी हो यह जांच के बाद और मैनेजर की गिरफ्तारी के बाद ही सामने आ सकेगा .पुलिस मैनेजर की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रहीं है.
समय रहते पुलिस ने की कार्रवाई तो बरामद हुए रुपये : इस मामले में पुलिस की तत्परता से इतनी बड़ी राशि एक साथ बरामद हो गयी .अगर पुलिस थोड़ी सी भी शिथिलता बरतती तो शायद यह रुपया कभी भी बरामद नहीं हो पाता ,रुपये के बारे में मैनेजर के पिता ने उससे पूछा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें