हाथों में तख्ती लिये लोगों ने लगाये नारे, रामगढ़िया में नहीं चलेगी शराब दुकान
Advertisement
गोपाली चौक-धरहरा पथ को जामकर यातायात को किया बाधित
हाथों में तख्ती लिये लोगों ने लगाये नारे, रामगढ़िया में नहीं चलेगी शराब दुकान आरा : शासन द्वारा देशी शराब की पूर्ण रूप से बंदी के बाद कुछ तबके के लोग पूर्ण रूप से अंग्रेजी और देशी बंद करने की मांग कर रहे हैं. नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़िया में अंग्रेजी शराब की दुकान खोले […]
आरा : शासन द्वारा देशी शराब की पूर्ण रूप से बंदी के बाद कुछ तबके के लोग पूर्ण रूप से अंग्रेजी और देशी बंद करने की मांग कर रहे हैं. नगर थाना क्षेत्र के रामगढ़िया में अंग्रेजी शराब की दुकान खोले जाने को लेकर लोगों का गुस्सा फुट पड़ा और वे सड़क पर उतर आये. गोपाली चौक और धरहरा पथ को जाम कर यातायात को बाधित कर दिया.
इस दौरान लोग हाथों में तख्ती लिये रामगढ़िया में शराब नहीं चलेगी के नारे लगा रहे थे. सूचना पाकर मौके पर पहुंचे अधिकारियों के आश्वासन के बाद जाम को हटाया गया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि इस मुहल्ले में शराब की दुकान नहीं खोली जाये. इसको लेकर अधिकारियों से कही गयी थी लेकिन अग्रेजी शराब की दुकान खोल दी गयी. इससे आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इधर दो घंटे तक धरहरा-गोपाली चौक पथ जाम रहने से यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. बाद में अधिकारियों के समझाने पर जाम को हटाया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement