सात निश्चयों के साथ मना बिहार दिवस
वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में बिहार दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन श्रम संसाधन मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री विजय प्रकाश ने दीप जलाकर किया. इस अवसर पर बिहार के महान विभूतियों को याद किया गया. बिहार दिवस को लेकर कई खेलकूद प्रतियोगिताओं का भी आयोजन किया गया. इस अवसर पर कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया,जिसमें जिले के प्रसिद्ध कवियों ने हास्य व्यंग्य, श्रृंगार रस, वीर रस, तथा होली गीतों की प्रस्तुति की़
बिहार ने देश को दी है एक नयी दिशा, सरकार प्रायोजित योजनाओं का हर वर्ग तक पहुंचे लाभ : प्रभारी मंत्री
स्टॉल का मंत्री ने किया निरीक्षण
आरा : स्थानीय वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में शासन के सात निश्चयों के साथ जिले में बिहार दिवस धूमधाम से मनाया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन श्रम संसाधन मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री विजय प्रकाश ने दीप जलाकर किया. उद्घाटन के बाद प्रभारी मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि बिहार का गौरवशाली इतिहास रहा है.
अपने स्वर्णिम इतिहास के कारण ही समय-समय पर बिहार ने देश को नयी दिशा दी है. उन्होंने कहा कि सरकार प्रायोजित योजनाओं का लाभ हर वर्ग के लाभुकों तक पहुंचे, इसके लिए जिला प्रशासन से बेहतर सहयोग करने की बात कही. उन्होंने बिहार के विभूतियों को नमन करते हुए कहा कि बिहार और देश के विकास में इनका अहम योगदान रहा है. जिसके कारण बिहार का देश में मान-सम्मान बढ़ा है. वहीं उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सात निश्चयों में शामिल 1 अप्रैल से प्रभावी होने वाली मद्य निषेध अभियान में जिला प्रशासन के साथ-साथ ही आम लोगों की भूमिका के सहयोग की अपील की.
इन विभूतियों को मंत्री ने किया याद : उन्होंने कहा कि हमें महात्मा बुद्ध, तीर्थंकर महावीर तथा राष्ट्रपिता की कर्मभूमि बिहार को इन विभूतियों ने गौरवशाली स्वरूप प्रदान किया है. देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद, जननायक कर्पुरी ठाकुर, वीर कुंवर सिंह को याद करते हुए बिहार के विकास में इन महापुरुषों के योगदान को याद किया. मंत्री ने स्व भिखारी ठाकुर को याद करते हुए कहा कि भोजपुर जिले के महान विभूति को यह जिला हमेशा याद रखेगा. भिखारी ठाकुर ने भोजपुरी भाषा को अंतर्राष्ट्रीय स्वरूप देने का कार्य किया.
शासन के सात निश्चयों को सफल बनाने की मंत्री ने की अपील : बिहार दिवस के कार्यक्रम में मंत्री ने सभी जनप्रतिनिधियों को शासन के सात निश्चयों को पूरा करने की अपील की, ताकि हम सब मिलकर समन्वित प्रयास कर बिहार को विकसित राज्य की श्रेणी में ला सकें. बिहार का देश-विदेश में मान-सम्मान बढ़े.
इस मौके पर संदेश के विधायक अरुण कुमार, जगदीशपुर के विधायक राम विशुन सिंह, बडहरा के विधायक सरोज यादव, अगिआंव के विधायक प्रभूनाथ प्रसाद, विधान पार्षद राधाचरण साह, मेयर सुनील कुमार, जिलाधिकारी डॉ बीरेंद्र प्रसाद यादव, पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा,डीडीसी इनायत खान,सदर एसडीओ नवदीप शुक्ला ,वरीय समाहर्ता सुरेंद्र प्रसाद ,कांग्रेस जिलाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष अशोक शर्मा ने भी लोगों को संबोधित किया.
हास्य कवियों ने श्रोताओं को किया लोट-पोट : बिहार दिवस के अवसर पर वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ.जिसमें जिले के प्रसिद्ध कवियों ने हास्य व्यंग्य, श्रृंगार रस, वीर रस, तथा होली गीत की प्रस्तुति की . श्री नंद किशोर कमल, श्री अलख अनाड़ी, श्री चंद्रशेखर मिश्र, श्री अतुल प्रकाश, श्री हरेराम सिंह, श्रीमती किरण कुमारी, श्री अरविंद कुमार सिंह, श्री रसिक भोजपुरी, डॉ सतीश कुमार सिन्हा, श्री शरद कुमार सिंह, श्री राम प्रहलाद तिवारी, श्री भानु प्रताप सिंह, ने अपने कविताओं से लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया .
बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी : बिहार दिवस के अवसर पर शहर समेत ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई संगठनों ने कार्यक्रम आयोजित किया़ महाराजा कॉलेज में बिहार दिवस के अवसर पर पौधरोपण, क्रिकेट मैच, तथा प्रकाशोत्सव का आयोजन किया गया़ कॉलेज के प्राचार्य डॉ राजेंद्र प्रसाद सिंह, डॉ मिथिलेश कुमार पांडेय, डॉ सुरेश सिंह, डॉ नरेंद्र प्रताप पालित ने पौधे लगाये़ वहीं कॉलेज खेल मैदान में महाराजा कॉलेज तथा एसबी कॉलेज के बीच टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया़,
जिसमें महाराजा कॉलेज की टीम ने छह विकेटों से जीत दर्ज की़ धन्यवाद ज्ञापन डॉ एमके पांडेय तथा संचालन डॉ नरेंद्र प्रताप पालित ने किया़ इस अवसर पर डॉ सुरेश प्रसाद सिंह, संजय कुमार, अनिल सिंह, रहमान आदि उपस्थित थे़ कॉलेज भवन को नीले प्रकाश से सजाया गया है़ वहीं विश्व भोजपुरी सम्मेलन द्वारा बिहार दिवस जगन्नाथ मिश्र की अध्यक्षता में मनाया गया़ इस मौके पर कवि गोष्ठी व मुशायरा का आयोजन किया गया़ कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के महासचिव डॉ मनोज कुमार मनमौजी द्वारा रचित बिहार राज्य गान से किया गया़ जगन्नाथ मिश्र ने फागुन माह नव सौंदर्य अपनी भोजपुरी कविता का पाठ किया़
इस मौके पर मयंक कुमार, शफाकत मुशा, शैवालनी, काजल किरण, सुधा वात्स्यायन पियूष राज, ज्योति सिंह, निशा भारद्वाज, प्रवीण पाठक, मृगा श्रीवास्तव आदि थे़ वहीं ओरियन एजूकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी द्वारा बिहार दिवस के अवसर पर्यावरण संतुलन के उद्देश्य से धंडीहा पंचायत के वार्ड नं 10 में पौधरोपण सह जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया़ इस दौरान अमरुद, सागवान, नीम, पीपल, अशोक आदि पौधे लगाये गये और पर्यावरण को संतुलित बनाये रखने का संकल्प लिया गया़ संस्था के सचिव डॉ पी पुष्कर ने ग्रामीणों से पौधरोपण को बढ़ावा देने की अपील की़ इस मौके पर सीताराम सिंह, विनोद कुमार, नागेंद्र प्रसाद, महावीर पांडेय, रोहित कुमार सिंह, अनिल सिंह, अशोक कुमार सिंह, निरंजन ,
आनंद पांडेय, हरेकृष्ण सिंह आदि ने सराहनीय योगदान दिया़ वहीं चरपोखरी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बगुसरा में बिहार दिवस के अवसर पर छात्र/छात्राओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया़ इस मौके पर प्रधानाध्यापक जुलफेकार अली, जहांगीर आलम, हीरा परवीन, मो जावेद आलम, फिरोज अंसारी, सुरेंद्र कुमार राय, मनोज कुमार उपस्थित थे़
पीरो. बिहार दिवस के मौके पर अनुमंडल मुख्यालय के अलावा तरारी प्रखंड के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में कई कार्यक्रम आयोजित किये गये़ इस दौरान बिहार गीत ‘मेरे भारत के कंठहार…तुझको शत शत नमन बिहार की गूंज चारों ओर सुनायी दी़ इस मौके पर सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थाओं की ओर से जगह जगह प्रभातफेरी एवं रैलियों का आयोजन किया गया़ पीरो प्रखंड के खननी कलां गांव स्थित रामव्रत सिंह उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजगृही सिंह एवं शिक्षक राजेश कुमार की देखरेख में बच्चों द्वारा रैली निकाली गयी़ इस मौके पर ज्ञानोदय सेंट्रल स्कूल, आरएलएस पब्लिक स्कूल, माउंट कारमेल इंटरनेशल स्कूल, मांटेसरी पब्लिक स्कूल सहित अन्य शिक्षण संस्थानों में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद-विवाद प्रतियोगिता, पेटिंग , खेलकूद प्रतियोगिता सहित कई अन्य कार्यक्रम आयोजित किये गये़ वही अनुमंडल मुख्यालय स्थित बालक मध्य विद्यालय, कन्या मध्य विद्यालय, उत्क्रमित उच्च विद्यालय लहराबाद,
मध्य विद्यालय बघउड नारायणपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मोथी, मध्य विद्यालय हसनबाजार के बच्चों ने भी प्रभातफेरी निकालकर जय बिहार जय बिहार के नारे लगाये़ बीआरसी पीरो में आयोजित बिहार दिवस समारोह की शुरुआत बिहार राज्य प्रार्थना एवं बिहार गीत से हुई़ यहां बीआरपी राजेंद्र तिवारी एवं विनोद कुमार की देखरेख में डीएलएड के प्रशिक्षु शिक्षकों ने एक से बढ़कर एक गीतों एवं व्याख्यानों से सूबे बिहार का यशोगान किया़
उड़ाये गये शांति के प्रतीक कबूतर
बिहार दिवस के अवसर पर आगत अतिथियों द्वारा शांति एवं सद्भाव का प्रतीक गुब्बारा तथा कबूतर उड़ाया गया. साथ ही अतिथियों ने स्टेडियम में लगाये गये विकासात्मक स्टॉल का भी अवलोकन किया. प्रभारी मंत्री द्वारा खेलकूद कार्यक्रमों का उद्घाटन एवं अवलोकन किया गया. मंच संचालन संयुक्त रूप से जिला जन संपर्क पदाधिकारी शंभू नाथ झा एवं प्रो रणविजय कुमार द्वारा किया गया.
खेलकूद व पेंटिंग्स प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
बिहार दिवस कार्यक्रम में विभिन्न खेलकूद यथा – खो-खो, कबड्डी, तीरंदाजी तथा कुश्ती का आयेाजन किया गया. खो-खो प्रतियोगिता में बालक वर्ग में भोजपुर जिला खो-खो संघ विजेता तथा खो-खो एकेडमी आरा उप विजेता रहा.बालिका वर्ग में भोजपुर जिला खो-खो संघ विजेता तथा खो-खो एकेडमी, आरा उप विजेता रहा. कबड्डी में उदवंतनगर कबड्डी क्लब विजेता तथा गांधी नगर कबड्डी कल्ब उप विजेता रहा . तीरंदाजी में बालक वर्ग के ग्रुप ‘ए’ में नवीन कुमार प्रथम तथा शशि कुमार द्वितीय रहा जबकि ग्रुप ‘बी’में सरोज कुमार प्रथम तथा पुरुषोत्तम कुमार द्वितीय रहा.
बालिका वर्ग में विजेता पूजा कुमारी रही जबकि उप विजेता निलू कुमारी रही. बिहार दिवस कार्यक्रम के पेंटिंग्स प्रतियोगिता में सब जूनियर ग्रुप में प्रथम स्मीता वर्मा, विनायक इंटर नेशनल स्कूल, द्वितीय श्री हरिओम कुमार, ब्राइट कैरियर स्कूल रहा. जूनियर ग्रुप में प्रथम आस्था अंजली, ज्ञान ज्योति स्कूल,
द्वितीय किशलय कुमार जिम पॉल स्कूल तथा तृतीय मुस्कान कुमारी सेंट्रल चिल्ड्रेन एकैडमी रहा. सब सीनियर ग्रुप में हर्षिता कुमारी प्रथम, केंद्रीय विद्यालय, द्वितीय अंशिका ज्ञान ज्योति विद्यालय तथा तृतीय अरविंद कुमार केंद्रीय विद्यालय रहा. सीनियर ग्रुप में शीतल प्रज्ञा प्रथम जिम पॉल स्कूल, द्वितीय सौम्या सुमन डीएवी स्कूल तथा तृतीय सौम्या नारायणी जिम पॉल स्कूल रहा.