विद्यालय का खाना खाते ही आधा दर्जन छात्राएं बीमार
Advertisement
हादसा. एसडीओ के निर्देश पर बीडीओ ने की जांच, मिली गड़बड़ी
विद्यालय का खाना खाते ही आधा दर्जन छात्राएं बीमार विद्यालय में कुव्यवस्था व लापरवाही का आलम यह है कि साफ-सफाई का जरा-सा भी ध्यान नहीं रखा जाता. नतीजा भोजन करते ही कई छात्राएं उल्टी करने लगीं, तो कई बेहोश हो गयीं. आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भरती कराया गया. हालांकि सभी अब खतरे से […]
विद्यालय में कुव्यवस्था व लापरवाही का आलम यह है कि साफ-सफाई का जरा-सा भी ध्यान नहीं रखा जाता. नतीजा भोजन करते ही कई छात्राएं उल्टी करने लगीं, तो कई बेहोश हो गयीं. आनन-फानन में सभी को अस्पताल में भरती कराया गया. हालांकि सभी अब खतरे से बाहर हैं.
आरा/शहपुर : कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, बेलौटी में खाना खाने के बाद आधा दर्जन छात्राओं की तबीयत अचानक बिगड़ गयी, जिससे विद्यालय में अफरा-तफरी मच गयी. खाना खाने के बाद छात्राओं को उल्टी होने लगी तथा तीन छात्राएं विद्यालय परिसर में ही बेहोश हो गयीं. आनन-फानन में सभी को इलाज के लिए शाहपुर के रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया,
जहां चिकित्सकों ने स्थिति को गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. सभी अब खतरे से बाहर हैं. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ ने मामले की जांच को लेकर बिहियां प्रखंड विकास पदाधिकारी को बेलौटी भेजा, जहां कई तरह की जानकारी ली गयी.
मिली जानकारी के अनुसार विद्यालय में छात्राओं को खाने के लिए रोटी और सब्जी दिया गया था. खाना खाने के महज कुछ ही देर बाद आधा दर्जन छात्राओं को उल्टी होने लगी. देखते ही देखते एक-एक कर आधा दर्जन छात्राओं की तबीयत बिगड़ गयी, जिससे विद्यालय प्रशासन के होश उड़ गये. विदित हो कि जिले में यह कोई पहली घटना नहीं है. इसके पहले भी कई बार विद्यालय का खाना खाने के बाद छात्रों की तबीयत खराब हो चुकी है.
विद्यालय में कुव्यवस्था देख दंग रह गये बीडीओ
एमडीएम खाने के बाद बीमार हुईं छात्राओं का इलाज करते चिकित्सक.
इन छात्राओं की बिगड़ी हालत
छात्राओं ने बताया कि विद्यालय में साफ-सफाई का ख्याल नहीं रखा जाता है. खाना खाने के बाद धमवल गांव निवासी तेतर कुमारी (कक्षा छह), पुष्पा कुमारी (कक्षा सात), रिंकु कुमारी (कक्षा सात), संध्या कुमारी (कक्षा सात) तथा सोनम कुमारी की तबीयत खराब हो गयी.
मामला कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, बेलौटी का
इलाज के लिए सदर अस्पताल में कराया गया भरती
विद्यालय में घंटों मची रही अफरा-तफरी
जांच में मिली कई तरह की गड़बड़ी
मामला प्रकाश में आते ही जगदीशपुर एसडीओ ने जांच के लिए बिहिया बीडीओ को भेजा. इस दौरान विद्यालय में कुव्यवस्था को देख कर वे दंग रह गये. एक-एक कर कई बिंदुओं पर जांच की गयी. इसके साथ ही कई तरह के निर्देश दिये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement