आरा : लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग पेयजल की बेहतर आपूर्ति के लिए एक नयी कार्ययोजना तैयार की है़ इसके तहत आपूर्ति ज्यादा-से-ज्यादा घरों में की जायेगी. राज्य सरकार द्वारा हरी झंडी मिलने के बाद इस कार्ययोजना को मूर्त रूप दे दिया जायेगा. शहर में शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए विभाग द्वारा आठ जलमीनारों का निर्माण कराया गया है.
पानी के लिए कनेक्शन लेने में 90 रुपये देने होंगे. बीच में प्रतिमाह उपभोक्ताओं से 60 रुपये लिये जा रहे थे. लेकिन, अब उनसे पांच रुपये ही प्रति माह लिये जायेंगे. यही नहीं शहर के स्लम ऐरिया में भी शुद्ध पेयजल की आपूर्ति के लिए निगम के साथ लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग छोटी-छोटी जलमीनारों का निर्माण करायेगा, ताकि शुद्ध पेयजल लोगों को मुहैया कराया जा सके.