if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गाजे-बाजे के साथ निकाला जुलूस

पीरो : खीस्त राजा पर्व के मौके पर ईसाई धर्मावलंबियों द्वारा यहां भव्य एंव आकर्षक धार्मिक जुलूस का आयोजन किया गया़ इस जुलूस में बक्सर धर्म प्रांत अंतर्गत भोजपुर, रोहतास, बक्सर एंव कैमूर जिले के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में आये. ईसाई समुदाय के लोग शामिल हुए़ इस धार्मिक जुलूस में शामिल लोगों ने […]

पीरो : खीस्त राजा पर्व के मौके पर ईसाई धर्मावलंबियों द्वारा यहां भव्य एंव आकर्षक धार्मिक जुलूस का आयोजन किया गया़ इस जुलूस में बक्सर धर्म प्रांत अंतर्गत भोजपुर, रोहतास, बक्सर एंव कैमूर जिले के विभिन्न स्थानों से बड़ी संख्या में आये.

ईसाई समुदाय के लोग शामिल हुए़ इस धार्मिक जुलूस में शामिल लोगों ने प्रभु यीशु के संदेशों की तख्ती लिए गााजे बाजे के साथ पूरे शहर का भ्रमण किया़ इसके पूर्व स्थानीय कैथोलिक चर्च परिसर में इस मौके पर भव्य समारोह का आयोजन किया गया़ समारोह में बक्सर धर्म प्रांत के धर्माघ्यक्ष विशप सबास्टिन, विकर जेनरल फादर जेम्स, फादर मैथ्यू, फादर अनिल, फादर राजन, फादर देव सहायम, सहित बीस से ज्यादा धर्म पुरोहित एंव सैकड़ों सिस्टर्स ने हिस्सा लिया़

.समारोह की विधिवत शुरुआत प्रवेश गान ‘तेरे दर्शन के आतुर हैं हम, स्तुति करते हैं प्रभु हरदम से की गयी़ इसके बाद दया याचना, महिमा गान, धर्मसार, जयघोष, परम प्रसाद वितरण आदि कार्यक्रम सम्पन्न हुए़ इस आयोजन को लेकर ईसाई समुदाय के लोगों में उत्साह देखते बन रहा था़ स्थानीय लागों ने बाहर से आये अतिथियों का गरमजोशी से स्वागत किया़ इधर, इस मौके पर कैथौलिक चर्च में प्रार्थनासभा का भी आयोजन किया गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें