आरा : दानापुर-मुगलसराय रेलखंड पर मंगलवार को ट्रेन की चपेट में आने से महिला समेत तीन की दर्दनाक मौत हो गयी. जीआरपी ने सभी शवों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बताया गया कि जवाहर टोला के समीप ट्रैक पार करते वक्त ट्रेन की चपेट में आने से नवादा थाना क्षेत्र के जवाहर टोला निवासी ज्वाला पासवान की पत्नी महंगी देवी की मौत हो गयी. वहीं दूसरी तरफ चलीसवा पुल के समीप ट्रेन की चपेट में आने से 60 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गयी. पुलिस ने शव के शिनाख्त के लिए आस-पास के लोगों से पूछताछ की लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी.
वहीं, बिहिया संवाददाता के अनुसार आरा-बक्सर रेलखंड स्थित बिहिया रेलवे स्टेशन पर मंगलवार की दोपहर में ट्रेन से गिरकर एक रिटायर्ड फौजी की मौत हो गयी़ मृतक का नाम भुनेश्वर महतो (60 वर्ष) है, जो बिहिया थाना क्षेत्र के ओसाईं गांव निवासी स्व़ फकीरा महतो का पुत्र था़ बताया जाता है कि उक्त व्यक्ति 514 डाउन इएमयू ट्रेन पर सवार होकर जा रहा था, इसी दौरान डाउन प्लेटफार्म पर गिर जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी़ रेल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है़