14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आक्रोशितों ने जाम की सड़क

आरा/सहार : बस पड़ाव में बिजली मिस्त्री के मौत से आक्रोशित लोगों ने अहले सुबह मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया, जो प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद सड़क जाम को हटाया गया. बता दें कि सोमवार को बिजली के काम करने के दौरान जख्मी […]

आरा/सहार : बस पड़ाव में बिजली मिस्त्री के मौत से आक्रोशित लोगों ने अहले सुबह मुआवजे की मांग को लेकर सड़क जाम कर यातायात को बाधित कर दिया,

जो प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के आश्वासन के बाद सड़क जाम को हटाया गया.

बता दें कि सोमवार को बिजली के काम करने के दौरान जख्मी बिजली मिस्त्री बैजनाथ राम को इलाज के लिए पटना भेजा गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी,
जिसको लेकर बुधवार को ग्रामीणों एवं माले कार्यकर्ताओं ने मुआवजे की मांग की, लेकिन बात न बनते देख आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया. मृतक के भाई सुदामा राम ने कहा कि आपसी रंजीश के कारण हमारे भाई की जान गयी है. उन्होंने कहा कि शड डाउन लेने के बाद कार्य कर रहे थे,
उसी दौरान ड्यूटी पर उपस्थित कर्मियों के द्वारा बिजली की सप्लाइ दी गयी थी, जिसके कारण उसकी मौत हुई है. वहीं माले नेता रमेश सिंह ने कहा कि परिजनों को पांच लाख रुपये एवं एक नौकरी दिया जाये.
बीडीओ दीपचंद्र जोशी, अंचलाधिकारी संजीव कुमार,थानाध्यक्ष बीके ब्रजेश के पहल पर बिजली विभाग के जेइ नीतिन कुमार ने दौ लाख रुपये एवं एक परिजन को नौकरी देने की बात कही. वहीं उन्होंने कहा कि इसकी डिपाटमेंटल जांच किया जा रहा है दोषी व्यक्ति पर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें