बिहिया : थाना क्षेत्र के बिहिया चौरास्ता-करजा रोड में बबुआ ब्रह्म के समीप बुधवार की दोपहर में एक ऑटो के पलट जाने से चार महिलाएं घायल हो गई.
घायलों में खरौनी गांव की गुलाबो देवी, बैजंती देवी, शांति देवी व शैल देवी का नाम शामिल है़ उक्त सभी महिलाओं का इलाज बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टर सुधीर पांडेय ने किया़
वहीं बिहिया-तीयर पथ पर चकवथ गांव के समीप मोटरसाइकिल सवार को धक्का मार दिये जाने के कारण मोटरसाइकिल सवार 28 वर्षीय युवक बुरी तरह से घायल हो गया़ घायल युवक का नाम बिरदा यादव बताया जाता है
जो कि तीयर गांव के द्वारिका यादव का पुत्र है़ उक्त युवक का बिहिया स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया गया़